नई दिल्ली: ई-रिक्शा और उसकी बैटरी को चुराने वाले दो ऑटो लिफ्टर को सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अली हुसैन और रवि उर्फ सोनी के रूप में हुई है. यह दोनों ट्रांजिट कैंप आनंद पर्वत के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी का ई रिक्शा बरामद किया गया है.
न तो बिका रिक्शा न बिकी बैट्री, पहुंच गए हवालात
DCP एन्टो अलफोंस ने बताया कि पकड़ा गया रवि सेंधमारी, चोरी आदि के आधा दर्जन मामलों में शामिल रहा है. इसके खिलाफ आनंद पर्वत, पटेल नगर, राजेंद्र नगर थाने में 6 मामले दर्ज हैं. इसके पास से जो ई रिक्शा चोरी का बरामद किया गया है, वह आनंद पर्वत थाना इलाके से इन्होंने चुराई थी. पुलिस के अनुसार एसएचओ लोकेंद्र सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल राम सेवक, कांस्टेबल संदीप की टीम जब दया बस्ती रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम को इन दोनो पर नजर पड़ी. जब यह दोनों एक रिक्शा से बैटरी निकाल रहे थे. पुलिस को देखते ही बैट्री छोड़कर दोनों भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करके दोनो को पकड़ लिया.
सोचा था रिक्शा बेच मिलेगी अच्छी रकम, अब गए तिहाड़
पूछताछ में पता चला कि आरोपी रिक्शा से बैटरी निकाल रहा था, वह रिक्शा आनंद पर्वत इलाके से चुराई गया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने ई-रिक्शा चोरी करके आगे बेचने के लिए प्लान किया था, लेकिन वह रिक्शा प्रॉपर चल नहीं रहा था, तो उसने सोचा कि फिर इसकी बैट्री निकाल करके ही इसे बेच दिया जाए, लेकिन उसी दौरान पेट्रोलिंग टीम की इन पर नजर पड़ गई और इन दोनों की पोल खुल गई.