नई दिल्ली: नजफगढ़ टर्मिनल में सोमवार रात अचानक एक डीटीसी की क्लस्टर बस में आग लग गयी. गनीमत यह रही की उस वक्त बस में कोई यात्री नहीं था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बस टर्मिनल के अंदर खड़ी हुई थी और उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था. जैसे ही ड्राइवर ने बस को स्टार्ट किया तो अचानक से बस में चिंगारी निकली और आग लग गई. ड्राइवर समय रहते बस से नीचे उतर गया. देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों से करीब 20 लाख का सोना बरामद
वहीं आग की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि बस में आग इतनी भयानक थी की पूरी बस जलकर खाक हो गई.