ETV Bharat / state

दिल्ली में DTC बस हुई हादसे का शिकार, डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई - DTC bus collides with electric pole in Delhi

Road Accident In Delhi: दिल्ली में एक डीटीसी बस के खंभें से टकराने की घटना सामने आई है. हादसे को लेकर कई लोगों ने कहा कि चालक शराब के नशे में था. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Delhi Transport Corporation
Delhi Transport Corporation
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:53 AM IST

लोगों ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस डिवाइड में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित डिपो जा रही थी. हादसा किस कारण हुआ यह फिलहाल जांच का विषय है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ मुड़ी, वह कुछ दूर पर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई गई. बस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस खंभे से बस टकराई, वह खंभा टूट कर नीचे गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लोगों का कहना है कि बस चालक नशे में था और तेज रफ्तार बस नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस बेकाबू हो कर खंभे से जा टकराई.

यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन सड़क हादसे के 40 घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली, तीन लोगों की गई थी जान

हालांकि बस चालक के नशे में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. संभावना जताई जा रही है कि घटना को लेकर जांच की जाएगी, जिसमें सामने आ पाएगा कि हादसे का असली कारण क्या था. वहीं अगर यह हादसा सुबह के समय हुआ होता तो इसका ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ सकता था.

यह भी पढ़ें-ग्रैप 4 लागू होने पर दिल्ली में सीएनजी और बीएस 6 बसों को ही मिलेगी एंट्री, नोटिफिकेशन जारी

लोगों ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस डिवाइड में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित डिपो जा रही थी. हादसा किस कारण हुआ यह फिलहाल जांच का विषय है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रोहिणी सेक्टर 20 की तरफ मुड़ी, वह कुछ दूर पर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई गई. बस की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस खंभे से बस टकराई, वह खंभा टूट कर नीचे गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय बस में कुछ यात्री भी सवार थे. हालांकि बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लोगों का कहना है कि बस चालक नशे में था और तेज रफ्तार बस नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस बेकाबू हो कर खंभे से जा टकराई.

यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन सड़क हादसे के 40 घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली, तीन लोगों की गई थी जान

हालांकि बस चालक के नशे में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. संभावना जताई जा रही है कि घटना को लेकर जांच की जाएगी, जिसमें सामने आ पाएगा कि हादसे का असली कारण क्या था. वहीं अगर यह हादसा सुबह के समय हुआ होता तो इसका ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ सकता था.

यह भी पढ़ें-ग्रैप 4 लागू होने पर दिल्ली में सीएनजी और बीएस 6 बसों को ही मिलेगी एंट्री, नोटिफिकेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.