ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-9 में ऑटो पर पेड़ गिरने से चालक की मौत

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-9 में रविवार शाम ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक की मौत हो गई. चालक की पहचान रोहिणी सेक्टर-16 निवासी राजेंद्र कुमार के तौर पर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद उपजे हालात के दौरान कई हादसे भी देखने को मिले. रोहिणी इलाके में रविवार को एक चलते ऑटो पर पेड़ गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि दो सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरा हादसा प्रशांत विहार थाना इलाके के रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टॉप के पास हुई.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिणी इलाके में रविवार शाम करीब चार बजे रोहिणी सेक्टर 9 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टॉप के पास दीवार से सटा पेड़ जड़ से उखड़ गया और वहां से गुजर रहे सवारियों से भरे आटो रिक्शा पर गिर गया. जानकारी के मुताबिक पेड़ का तना आटो रिक्शे के अगले हिस्से पर गिरा जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: समयपुर बादली में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

हालांकि इस दौरान रिक्शे में सवार एक बुजुर्ग और एक युवती तेजी से बाहर निकलने की कोशिश में सफल हुए. दुर्घटना में दोनों का हल्की चोटें लगीं. घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस बुलाकर निजी अस्पताल ले जाया गया. डीसीपी ने बताया कि आटो रिक्शा चालक को अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. ऑटो चालक की पहचान रोहिणी सेक्टर-16 निवासी राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सुभाष नगर में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद उपजे हालात के दौरान कई हादसे भी देखने को मिले. रोहिणी इलाके में रविवार को एक चलते ऑटो पर पेड़ गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि दो सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरा हादसा प्रशांत विहार थाना इलाके के रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टॉप के पास हुई.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिणी इलाके में रविवार शाम करीब चार बजे रोहिणी सेक्टर 9 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बस स्टॉप के पास दीवार से सटा पेड़ जड़ से उखड़ गया और वहां से गुजर रहे सवारियों से भरे आटो रिक्शा पर गिर गया. जानकारी के मुताबिक पेड़ का तना आटो रिक्शे के अगले हिस्से पर गिरा जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: समयपुर बादली में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

हालांकि इस दौरान रिक्शे में सवार एक बुजुर्ग और एक युवती तेजी से बाहर निकलने की कोशिश में सफल हुए. दुर्घटना में दोनों का हल्की चोटें लगीं. घायल ऑटो चालक को एंबुलेंस बुलाकर निजी अस्पताल ले जाया गया. डीसीपी ने बताया कि आटो रिक्शा चालक को अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. ऑटो चालक की पहचान रोहिणी सेक्टर-16 निवासी राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सुभाष नगर में सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.