ETV Bharat / state

Doctor Injured: हिंदूराव अस्पताल में दीवार में लगी टाइल्स गिरने से हुआ हादसा, डॉक्टर के सिर में आई चोट - दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल

दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में दीवार में लगी टाइल्स गिरने से डॉक्टर के सिर में चोट आ गई. यह घटना ओपीडी शुरू होने के दौरान हुआ, जिसके बाद डॉक्टर को इमरजेंसी में लाया गया.

doctor injured after tiles fell from wall
doctor injured after tiles fell from wall
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली स्थित दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में दीवारों पर लगी टाइल्स गिरने की वजह से एक डॉक्टर के घायल होने का मामला सामने आया है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे डॉक्टर संजय कार्डिएक केयर यूनिट (सीसीयू) में अपनी ओपीडी शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. ओपीडी शुरू होने के दौरान दीवार में लगी टाइल्स का एक हिस्सा उनके सिर पर आ गिरा. इससे वह चोटिल हो गए और उन्हें इलाज के लिए तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया.

घटना के बारे में अस्पताल के एमएस का कहना है कि डॉक्टर संजय का सीटी स्कैन कराया गया है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उनके सिर में कई टांके लगे हैं. एमएस ने आगे बताया कि अस्पताल में कई जगह मरम्मत का काम चल रहा है. बता दें कि हिंदूराव अस्पताल में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. कई बार तो डॉक्टर और मरीज सीलिंग पर लगे पंखे के गिरने से चोटिल होते होते बचे हैं. पिछले सप्ताह दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल में इमारत की छत का हिस्सा गिर गया था, जिसमें नर्स बाल बाल बची थीं. यह हादसा अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर नर्सों के चेंजिंग रूम में रात के समय हुआ था. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें-15 साल की नाबालिग निकली 7 महीने की प्रेग्नेंट, अस्पताल ने बुलाई पुलिस, जानिए क्या है मामला?

वहीं किंग्सवे कैंप स्थित दिल्ली के राजन बाबू टीबी अस्पताल और आईडी हॉस्पिटल की जर्जर इमारत की छत व छज्जा गिरने का मामला भी कई बार सामने आ चुका है. हालांकि अस्पताल के कई हिस्से अब भी जर्जर स्थिति में हैं, जहां अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. वहीं मरीज भी इन्हीं जर्जर इमारतों में अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज कराने के लिए आते हैं. इसके अलावा कुछ साल पहले राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल में एमएस के कमरे की छत गिर गई थी. हालांकि उस वक्त कमरे में कोई न होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली स्थित दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में दीवारों पर लगी टाइल्स गिरने की वजह से एक डॉक्टर के घायल होने का मामला सामने आया है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे डॉक्टर संजय कार्डिएक केयर यूनिट (सीसीयू) में अपनी ओपीडी शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. ओपीडी शुरू होने के दौरान दीवार में लगी टाइल्स का एक हिस्सा उनके सिर पर आ गिरा. इससे वह चोटिल हो गए और उन्हें इलाज के लिए तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया.

घटना के बारे में अस्पताल के एमएस का कहना है कि डॉक्टर संजय का सीटी स्कैन कराया गया है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उनके सिर में कई टांके लगे हैं. एमएस ने आगे बताया कि अस्पताल में कई जगह मरम्मत का काम चल रहा है. बता दें कि हिंदूराव अस्पताल में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. कई बार तो डॉक्टर और मरीज सीलिंग पर लगे पंखे के गिरने से चोटिल होते होते बचे हैं. पिछले सप्ताह दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल में इमारत की छत का हिस्सा गिर गया था, जिसमें नर्स बाल बाल बची थीं. यह हादसा अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर नर्सों के चेंजिंग रूम में रात के समय हुआ था. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें-15 साल की नाबालिग निकली 7 महीने की प्रेग्नेंट, अस्पताल ने बुलाई पुलिस, जानिए क्या है मामला?

वहीं किंग्सवे कैंप स्थित दिल्ली के राजन बाबू टीबी अस्पताल और आईडी हॉस्पिटल की जर्जर इमारत की छत व छज्जा गिरने का मामला भी कई बार सामने आ चुका है. हालांकि अस्पताल के कई हिस्से अब भी जर्जर स्थिति में हैं, जहां अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. वहीं मरीज भी इन्हीं जर्जर इमारतों में अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज कराने के लिए आते हैं. इसके अलावा कुछ साल पहले राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल में एमएस के कमरे की छत गिर गई थी. हालांकि उस वक्त कमरे में कोई न होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.