नई दिल्ली: 15 अगस्त के चलते नार्थ जिला पुलिस ने आतंकी घटनाओं से निपटने और भीड़ भरे मार्केट में पुलिस और रेस्क्यू दलों की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए चांदनी चौक इलाके में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें पुलिस बल ने एक कॉल के जरिए आतंकियों के हमले को रोकने के लिए मुस्तैदी दिखाकर और आपस में डिजास्टर मैनेजमेंट, दमकल विभाग के साथ बेहतरीन कोऑर्डिनेशन का मुआयना किया. ताकि अगर भीड़ भरे बाजार में कहीं कोई आतंकी घटना होती है तो उस से कैसे निपटा जाए.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ जिला अनीता राय ने बता कि, पुलिस को 5 बजकर 13 मिनट पर एक कॉल मिलती है, जिसमें बताया कि कुछ आतंकी फायरिंग हो रही है कुछ घायल भी हो गए हैं. 5 मिनट में ही मौके पर डिजास्टर मैनेजमेंट, दमकल विभाग के साथ ही पुलिस अधिकारी और कई पुलिसकर्मी पहुंच गए और एक तालमेल के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया.
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लेकर के पहले ही अलर्ट किया गया है. होटलों की चेकिंग की जा रही है. लोगों से अपील भी की जा रही है की कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप