नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप जारी (Cold wave continues in Delhi) है. लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. हर कोई इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से परेशान है. शीतलहर में लोगों को कोहरे से निजात तो मिली है लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है. लोग अलाव के सहारे ठंड से खुद को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और हल्की बरसात के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज (Delhi temperature recorded drop) की जा रही है. आने वाले दिनों में राजधानी में ठंड और बढ़ेगी. सफदरजंग के अलावा दिल्ली के बाकी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में शनिवार की सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 2.2, पालम 4.5, लोधी रोड 2, रिज 1.5 और आया नगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी 50 मीटर के आसपास है. वहीं दिल्ली में सुबह के समय प्रदूषण का स्तर 405 AQI दर्ज किया गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी है, जो सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले दिनों में ठंड के साथ धुंध और भी बढ़ेगी, इसका विजिबिलिटी पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में पुलिस ने सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत ठंड और कोहरे से बेहाल, कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट