नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. इस चिलचलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. दूसरी तरफ पानी की समस्या भी आम बनती जा रही है. दिल्ली के विजय विहार में भी लोगों के सामने पानी की समस्या आम बनती जा रही है. विजय विहार में लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी समय से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है. जिस कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में या तो पानी आता ही नहीं है और अगर सप्लाई आती भी है, तो पानी इतना गंदा होता है कि वो पीने लायक ही नहीं होता है.
'शिकायत के बाद भी समाधान नहीं'
मजबूरन बाहर से पानी खरीद कर लाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत इलाके के विधायक को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है. लोगों की यही मांग है कि क्षेत्र में पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.
बहरहाल विजय विहार के लोग इस गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी बार-बार शिकायत के बावजूद भी इलाके में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इनकी यह गुहार कब तक प्रशासन तक पहुंचती है और सबकुछ सामान्य होता है.