नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाने का काम किया है. पुलिस ने तीन साल के गुमशुदा बच्चे की तलाश कर वापस परिवार को सौंप दिया है. पुलिस के इस प्रयास के बाद परिवार दिल्ली पुलिस की जमकर सराहना कर रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 28 नवंबर को एक युवक ने अपने तीन साल के बच्चे की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर मामले की संवेदना को देखते हुए तुरंत इसकी जानकारी आसपास की थाने में भी पहुंचाई. जिसके बाद बुद्ध विहार थाने में तैनात हैड कांस्टेबल मासूम और महिला कांस्टेबल पूनम ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी.
टीम ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले और परिवार के जानकर और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. इसके अलावा पुलिस ने तमाम बस स्टैंड, हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन पर भी बच्चे की खोजबीन तेज कर दी. जिसके बाद पुलिस ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के भोरगढ़ इलाके से बच्चे को ढूंढ निकाला. पूछताछ में बच्चे ने खुलासा किया कि वह खेलते हुए घर का रास्ता भटक गया था.
बहरहाल पुलिस ने बच्चे को उसके परिवारजनों को सकुशल सौंप दिया है, जिसके बाद परिवार पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आज परिवार के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है.