ETV Bharat / state

संक्रमित परिवार में कोरोना से मौत के बाद सभी ने बनाई दूरी, दिल्ली पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार - दिल्ली पुलिस अंतिम संस्कार

राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित पॉश सोसायटी में एक परिवार में कोरोना से हुई मौत के बाद जब सभी ने परिवार और शव से दूरी बनाई, तो दिल की पुलिस मदद के लिए आगे आई.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 14 स्थित पॉश सोसायटी में एक परिवार में कोरोना से हुई मौत के बाद आस पास के सभी लोगों ने परिवार से दूरी बना ली, जिसके बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर कर्मचारियों की मदद से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव को घर से श्मशान तक पहुंचाया और शव का अंतिम संस्कार करवाया. दिल्ली पुलिस के इस मानवतावादी चेहरे के बाद मृतक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस और प्रशांत विहार थाना एसएचओ प्रवीण कुमार सहित पूरी टीम का आभार जताया.

पड़ोसियों ने बंद कर दिया बेटे और बहु का कमरा.

परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव

रोहिणी सेक्टर 14 में एक पॉश सोसायटी में एक परिवार के मुखिया सहित घर के अन्य सदस्य भी कोविड पॉजिटिव हो गए. सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच रविवार को परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने भी इस परिवार से दूरी बना ली और बेटे-बहु के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया.

मुश्किल समय में पुलिस ने दिया साथ

ऐसे में शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी यह सबसे बड़ा सवाल था, क्योंकि लोग इतने भयभीत हो गए कि घर के पास भी जाने को तैयार नहीं था. इस करीब सोसायटी के ही किसी शख्स ने प्रशांत विहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. प्रशांत विहार थाना एसएचओ प्रवीण कुमार ने अपने कर्त्तव्य से ऊपर उठ कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के साथ बॉडी पैकर का बंदोबस्त किया. पुलिस ने एम्बुलेंस कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला और श्मशान तक पहुंचाया. साथ ही शव का अंतिम संस्कार भी करवाया, जिसके बाद मृतक के परिजन पुलिस का दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं.

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 14 स्थित पॉश सोसायटी में एक परिवार में कोरोना से हुई मौत के बाद आस पास के सभी लोगों ने परिवार से दूरी बना ली, जिसके बाद प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर कर्मचारियों की मदद से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव को घर से श्मशान तक पहुंचाया और शव का अंतिम संस्कार करवाया. दिल्ली पुलिस के इस मानवतावादी चेहरे के बाद मृतक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस और प्रशांत विहार थाना एसएचओ प्रवीण कुमार सहित पूरी टीम का आभार जताया.

पड़ोसियों ने बंद कर दिया बेटे और बहु का कमरा.

परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव

रोहिणी सेक्टर 14 में एक पॉश सोसायटी में एक परिवार के मुखिया सहित घर के अन्य सदस्य भी कोविड पॉजिटिव हो गए. सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच रविवार को परिवार के मुखिया की मौत हो गई, जिसके बाद पड़ोसियों ने भी इस परिवार से दूरी बना ली और बेटे-बहु के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया.

मुश्किल समय में पुलिस ने दिया साथ

ऐसे में शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी यह सबसे बड़ा सवाल था, क्योंकि लोग इतने भयभीत हो गए कि घर के पास भी जाने को तैयार नहीं था. इस करीब सोसायटी के ही किसी शख्स ने प्रशांत विहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. प्रशांत विहार थाना एसएचओ प्रवीण कुमार ने अपने कर्त्तव्य से ऊपर उठ कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के साथ बॉडी पैकर का बंदोबस्त किया. पुलिस ने एम्बुलेंस कर्मचारियों की मदद से शव को बाहर निकाला और श्मशान तक पहुंचाया. साथ ही शव का अंतिम संस्कार भी करवाया, जिसके बाद मृतक के परिजन पुलिस का दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.