नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी और आसपास के इलाकों में स्नेचिंग और चोरी का अर्धशतक बनाने वाले 2 शातिर आरोपियों को रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
दरअसल, डीसीपी प्रणव तायल के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों रोहिणी इलाके में फोन स्नेचिंग की वारदात के बाद साउथ रोहिणी थाने में एक मामला दर्ज किया गया. शिकायत के बाद डीसीपी प्रणव तायल के निर्देश पर साउथ रोहिणी थाना एसएचओ की देखरेख में एसआई वीरेंद्र संधू और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिपाही बलजीत की टीम गठित की गई. जांच में वीरेंद्र संधू की टीम ने इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच के दौरान टीम को स्नेचर की बाइक का नंबर मिल गया.
इसे भी पढ़ें: मोबाइल स्नेचिंग का पुलिस ने किया खुलासा
ट्रांसपोर्ट विभाग में बाइक का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पाने पर पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर मोबाइल नंबर हासिल किया. इसके बाद आरोपी रिठाला निवासी संदीप उर्फ डब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 1 लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. पूछताछ में आरोपी संदीप ने खुलासा किया कि उसने रिठाला निवासी सोनू उर्फ रवि के साथ मिलकर स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी संदीप पर 48 मामले दर्ज है जबकि सोनू उर्फ रवि पर 3 मामले दर्ज है. फिलहाल आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक और स्कूटी 7 मोबाइल फोन बरामद कर कामयाबी हासिल की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप