नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और झपटमारी जैसी आधा दर्जन वारदातों में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, चाकू और चोरी की एक स्कूटी भी जब्त की है. आरोपित की पहचान चंदरपाल उर्फ हल्लू के रूप में हुई है.
क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी दिल्ली में चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन पराक्रम के तहत सभी थाना एसएचओ को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम इस पर विशेष काम में जुटी हुई थी. इसी फेहरिस्त में नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात कांस्टेबल गोकुल के साथ कांस्टेबल गौरव इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.
पेट्रोलिंग के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल रेड लाइट की तरफ से सफेद रंग की स्कूटी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया. हालांकि सक्रिय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ. साथ ही जांच में स्कूटी भी मुखर्जी नगर से चोरी की पाई गई. पूछताछ के बाद उसके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद
आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज: रोहिणी डीसीपी का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी चोरी और झपटमारी के 9 मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है. पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के बाद नॉर्थ रोहिणी के ही आधा दर्जन मामलों को सुलझाया है. साथ ही एक मामला मुखर्जी नगर थाना का भी सुलझाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित मामलों में आगे और कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः फ्रेंडशिप कराने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार