ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - अवैध हथियार बेचने वाले सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय

Accused Arrested With Large Number of Illegal Weapons in Delhi: दिल्ली में अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. पुलिस टीम ने प्रदीप कासनी गैंग के एक आरोपी को 28 पिस्टल 150 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी से पूछताछ के बाद जिला पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.

Police arrested the accused
Police arrested the accused
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की पुलिस ने दिल्ली में अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने प्रदीप कासनी गैंग के एक आरोपी को 28 पिस्टल 150 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद जिला पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार दिल्ली में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से हथियारों का बड़ा जखीरा किस मकसद से लाया गया है. क्या आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2023 में जून महीने तक 873 अवैध हथियार बरामद किए हैं, यानी कि प्रतिदिन औसतन 5 से ज्यादा हथियार पुलिस बरामद कर रही है. वहीं पिछले साल इसी समयावधि के दौरान पुलिस ने कुल 782 अवधि तैयार भी बरामद किए थे. दिल्ली में गैंगस्टर को मिलने वाली हथियारों के कारण आपराधिक वारदातें बढ़ रही है.

दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत इस साल जून महीने तक 1853 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 2118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 248 मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें अपराधियों ने हथियार का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. बीते साल 30 जून तक दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 2227 मामले दर्ज किए थे. इनमें कुल 2519 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है, जो हथियारों की पोस्ट डालकर अपना प्रचार करते हैं. इस कारण दिल्ली में आसानी से अपराधियों को हथियार उपलब्ध हो पा रहे हैं.

ये भी पढें : दिल्ली में रोजाना बरामद हो रहे औसतन पांच अवैध हथियार, आर्म्स एक्ट में अब तक 2118 गिरफ्तार

ये भी पढें : लूटे गए मोबाइल फोन खरीदने के मामले में दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की पुलिस ने दिल्ली में अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने प्रदीप कासनी गैंग के एक आरोपी को 28 पिस्टल 150 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद जिला पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है और अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार दिल्ली में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से हथियारों का बड़ा जखीरा किस मकसद से लाया गया है. क्या आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साल 2023 में जून महीने तक 873 अवैध हथियार बरामद किए हैं, यानी कि प्रतिदिन औसतन 5 से ज्यादा हथियार पुलिस बरामद कर रही है. वहीं पिछले साल इसी समयावधि के दौरान पुलिस ने कुल 782 अवधि तैयार भी बरामद किए थे. दिल्ली में गैंगस्टर को मिलने वाली हथियारों के कारण आपराधिक वारदातें बढ़ रही है.

दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत इस साल जून महीने तक 1853 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 2118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 248 मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें अपराधियों ने हथियार का इस्तेमाल करते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. बीते साल 30 जून तक दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 2227 मामले दर्ज किए थे. इनमें कुल 2519 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है, जो हथियारों की पोस्ट डालकर अपना प्रचार करते हैं. इस कारण दिल्ली में आसानी से अपराधियों को हथियार उपलब्ध हो पा रहे हैं.

ये भी पढें : दिल्ली में रोजाना बरामद हो रहे औसतन पांच अवैध हथियार, आर्म्स एक्ट में अब तक 2118 गिरफ्तार

ये भी पढें : लूटे गए मोबाइल फोन खरीदने के मामले में दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.