ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ अभियान के तहत दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है.

Delhi Police arrested smuggler with illegal liquor
Delhi Police arrested smuggler with illegal liquor
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ नकेल कसते हुए दिल्ली पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है. हालांकि इस अभियान के तहत पुलिस कुछ हद तक सफलता भी मिल रही है. इसी अभियान के तहत रोहिणी जिले की नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम एक शराब तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1039 क्वार्टर अवैध शराब बरामद भी की है. आरोपी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत सड़क अपराध और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम को लगाया गया है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के एएसआई कुलदीप सिंह और कॉन्स्टेबल सचिन की नारकोटिक्स स्क्वॉड की एक टीम पुलिस स्टेशन बेगमपुर में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम ने रोहिणी सेक्टर 23 में एक घर के सामने एक व्यक्ति को कुछ संदिग्ध वस्तु बेचते हुए देखा. जब उससे इस बाबत सवाल किया तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जब बैग की जांच की तो उसमे 69 क्वॉर्टर देसी शराब बरामद हुई. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत अवैध शराब के साथ उसे पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान 43 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई. उससे लगातार पूछताछ करने पर उसके घर के बिस्तर के नीचे 4 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब भी बरामद हुई. आरोपी के कब्जे से कुल 1039 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

फिलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उसके खिलाफ बेगमपुर थाना में प्राथमिकी के साथ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल नारकोटिक्स स्क्वॉड रोहिणी जिले के कर्मचारियों ने अवैध शराब बेचते समय एक बूटलेगर को गिरफ्तार करके सराहनीय काम किया है. पुलिस की अब आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: अलीपुर के डकैती सह अपहरण मामले को क्राइम ब्रांच ने सुलझाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ नकेल कसते हुए दिल्ली पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है. हालांकि इस अभियान के तहत पुलिस कुछ हद तक सफलता भी मिल रही है. इसी अभियान के तहत रोहिणी जिले की नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम एक शराब तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1039 क्वार्टर अवैध शराब बरामद भी की है. आरोपी की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत सड़क अपराध और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम को लगाया गया है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के एएसआई कुलदीप सिंह और कॉन्स्टेबल सचिन की नारकोटिक्स स्क्वॉड की एक टीम पुलिस स्टेशन बेगमपुर में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम ने रोहिणी सेक्टर 23 में एक घर के सामने एक व्यक्ति को कुछ संदिग्ध वस्तु बेचते हुए देखा. जब उससे इस बाबत सवाल किया तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जब बैग की जांच की तो उसमे 69 क्वॉर्टर देसी शराब बरामद हुई. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत अवैध शराब के साथ उसे पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान 43 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई. उससे लगातार पूछताछ करने पर उसके घर के बिस्तर के नीचे 4 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब भी बरामद हुई. आरोपी के कब्जे से कुल 1039 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

फिलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उसके खिलाफ बेगमपुर थाना में प्राथमिकी के साथ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल नारकोटिक्स स्क्वॉड रोहिणी जिले के कर्मचारियों ने अवैध शराब बेचते समय एक बूटलेगर को गिरफ्तार करके सराहनीय काम किया है. पुलिस की अब आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: अलीपुर के डकैती सह अपहरण मामले को क्राइम ब्रांच ने सुलझाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.