नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में अपना दबदबा बनाने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ देव के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके का रहने वाला है.
जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उत्तम नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह और ब्रिज मोहन की टीम ने इसे दबोचने में कामयाबी पाई है. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस इलाके में लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ के अलावा, सूत्रों को सक्रिय कर एक्टिव गैंग और उसके सदस्यों पर लगातार निगरानी रख रही थी. पुलिस की खास तौर पर उन अपराधियों पर पैनी नजर रहती है, जो जेल से बाहर आने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का खुला चैलेंज, बोले- फिल्में बनाना छोड़ दूंगा...अगर
इसी क्रम में उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग (Delhi Police team patrolling) कर रही थी. जिस दौरान पुलिस हस्तसाल के काली बस्ती कॉलोनी स्थित प्रेस पार्क के पास पहुंची तो उनकी नजर एक संदिग्ध पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. शक के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी में पुलिस ने 01 देशी कट्टा और 02 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूछताछ में उसने बताया कि इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए वह हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप