नई दिल्ली: एक तरफ जहां दिल्ली में बैखौफ बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है वहीं अपराधियों के खिलाफ पुलिस भी एक्शन मोड़ में है. इसी कड़ी में प्रेम नगर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार (Delhi Police arrested miscreant in Prem Nagar) कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक और चार मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के पकड़े जाने के बाद पांच वारदातों का खुलासा किया है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को प्रेम नगर थाने में तैनात एएसआई रमेश, कॉन्स्टेबल जोगेंद्र और नरसी मीणा जब इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने एक शख्स को संदिगध हालत में देखकर उसको रुकने का ईशारा किया. पुलिस को देख शख्स भागने की कोशिश करने लगा, हालांकि पुलिस ने काफी दूरी तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई. आरोपी के पास से जब्त बाइक नबी करीम इलाके से चोरी की है.
वहीं जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि वह पहले चोरी, झपटमारी, आर्म्स एक्ट और डकैती सहित 12 आपराधिक मामलों में शामिल था. साथ ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पांच वारदातों को भी सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: एएटीएस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, एक ऑटो और 20 कार्टन अवैध शराब जब्त