ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अवैध पटाखों की स्टॉक करने वाले को किया गिरफ्तार - केएन काटजू थाना पुलिस

दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने (Selling of ban firecrackers in Delhi) वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 किलो अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और माल को स्टॉक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

दरअसल, रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पटाखों पर अंकुश लगाने के लिए केएन काटजू थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी फेहरिस्त में 19 अक्टूबर की देर रात पुलिस को एक सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 16 में पटाखे जमा करके रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राज पार्क थाना पुलिस ने पटाखे की बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार, 80 किलोग्राम पटाखे बरामद

सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए केएन काटजू थाने की विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जानकारी के आधार पर रोहिणी सेक्टर 16 के एक घर में छापेमारी कर 50 किलो पटाखों को जब्त किया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार लिया है. आरोपी की पहचान अमृत सिंह रोहिणी निवासी के रूप में हुई.

डीसीपी प्रणव तायल की मानें तो पटाखे दिवाली के दौरान बेचने के लिए स्टोर किए गए थे. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने दिवाली की पूर्व संध्या पर पटाखे बेचने के लिए इसे स्टोर करके रखा था. फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ये पटाखे कहां से लेकर आता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और माल को स्टॉक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

दरअसल, रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पटाखों पर अंकुश लगाने के लिए केएन काटजू थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी फेहरिस्त में 19 अक्टूबर की देर रात पुलिस को एक सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 16 में पटाखे जमा करके रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें: राज पार्क थाना पुलिस ने पटाखे की बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार, 80 किलोग्राम पटाखे बरामद

सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए केएन काटजू थाने की विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जानकारी के आधार पर रोहिणी सेक्टर 16 के एक घर में छापेमारी कर 50 किलो पटाखों को जब्त किया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार लिया है. आरोपी की पहचान अमृत सिंह रोहिणी निवासी के रूप में हुई.

डीसीपी प्रणव तायल की मानें तो पटाखे दिवाली के दौरान बेचने के लिए स्टोर किए गए थे. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने दिवाली की पूर्व संध्या पर पटाखे बेचने के लिए इसे स्टोर करके रखा था. फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ये पटाखे कहां से लेकर आता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.