नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पहले मामले में साउथ रोहिणी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. दोनों आरोपियों की पहचान शाहरूख और सादिल के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्ट्रीट क्राइम को रोकने और जांच करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्टेशन बीट क्षेत्र में संदिग्ध दोपहिया वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा. पिर उन्हें पुलिस ने चेकिंग और पूछताछ के लिए रोका, जिस पर संदिग्ध ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को सुलझाया है.
रोहिणी जिले में 2 तस्कर और 8 जुआरी गिरफ्तार: रोहिणी जिले के पुलिस टीम ने ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत अवैध गतिविधियों में शामिल 2 तस्कर और 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अलग-अलग मामलों में 220 क्वार्टर अवैध शराब और 10,290 रुपए की राशि के साथ जुए की पर्चियां व पैड पुलिस ने जब्त किया है. आरोपित शराब तस्करों की पहचान वैभव कुमार और हिमांशु गुप्ता के रूप में हुई है. जबकि जुआरियों की पहचान सोनू डकोलिया, विकास, साहिल मल्होत्रा, अमित चुघ, शैलेश और मुजन मेल के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Man Died in De-Addiction Center: नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
दिल्ली के डाबड़ी में बदमाशों ने शख्स को मारा चाकू: राजधानी में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी एक बानगी देखने को मिली डाबड़ी थाना इलाके में, जहां बीती रात दो बदमाशों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घायल शख्स डाबड़ी इलाके में ही साइकिल की दुकान चलाता है. पीड़ित को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष बना हुआ है. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उनकी पहचान कर उनकी पकड़ के लिए लग गई है.
ये भी पढ़ें: पोकरण में बावरिया गैंग की मुख्य महिला सदस्य गिरफ्तार, शातिर लक्ष्मी पुलिस को चकमा देने में माहिर