नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के करावल नगर से एक ड्रग्स (Drug smuggler arrested) तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से 57.70 किलो ड्रग्स और एक कार बरामद की है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.
दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि मंगलवार को करावल नगर एसएचओ नफे सिंह चौहान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अमरीश और कांस्टेबल हरेंद्र इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब वह आलोक पुंज स्कूल करावल नगर के पास पहुंचते हैं तो वहां उन्हें नाले के किनारे एक कार खड़ी नजर आती है. कार के एक ड्राइविंग सीट पर एक आदमी बैठा था. पुलिस टीम मौके पर पहुंच चालक से वहां खड़े होने का कारण पूछा. पुलिस को देखते ही आरोपी कार स्टार्ट की और रिवर्स गियर में भागने लगा. इस दौरान कांस्टेबल हरेंद्र कार पर लटक गए. कुछ दूरी पर जाकर चालक ने कार से एक दीवार में टक्कर मारी. इस दौरान कांस्टेबल हरेंद्र घायल हो गए लेकिन हेड कांस्टेबल अमरीश ने कार चालक को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में चाकू घोंप कर युवक की हत्या
घायल कांस्टेबल हरेंद्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनके कूल्हे में फ्रैक्चर होने का पता चला है. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से 57.70 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ.
पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह रोहित नाम के एक व्यक्ति के लिए ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था, जिससे वह अपने एक दोस्त पंकज के माध्यम से मिला था. रोहित उसे हर ट्रिप पर 20,000 रुपए देता था. फिलहाल पुलिस अब रोहित और पंकज को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप