ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक - दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत

दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा है. बताया गया कि जेसी मैथ्यू, लोकनायक अस्पताल में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट थीं, वहीं सफदरजंग अस्पताल से सेवानिवृत्त डॉ. भूपेंद्र गुप्ता कोविड-19 के दौरान हिंदू राव अस्पताल में काम कर रहे थे. दोनों परिवारों के लिए यह सम्मान राशि केजरीवाल सरकार की तरफ से इन कोरोना वॉरियर्स के लिए एक श्रद्धांजलि है.

1 crore rupees to families of corona warriors
1 crore rupees to families of corona warriors
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:22 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स जेसी मैथ्यू व डॉ. भूपेंद्र गुप्ता के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उनके साथ तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडेय सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सांत्वना दी और केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

दिवंगत जेसी मैथ्यू केरल की रहने वाली थीं. वे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में बतौर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट काम करती थीं. ड्यूटी के दौरान 24 अप्रैल 2021 को कोविड-19 से उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनके पति और एक बेटी है. वहीं डॉ. भूपेंद्र गुप्ता दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले थे. वह 2014 में सफदरजंग अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद हिंदू राव अस्पताल में काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और 18 मई 2021 को कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.

यह भी पढ़ें-14 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार द्वारा परिवार को सहायता प्रदान करते हुए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, 'अपने जीवन की परवाह किए बिना, मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ केजरीवाल सरकार हमेशा खड़ी रहेगी. दिल्ली सरकार इस बात को भली-भांति समझती हैं कि परिवार के मुखिया के नुकसान की भरपाई कोई भी राशि नहीं कर सकती. यह 'सम्मान राशि' केजरीवाल सरकार की ओर से इन कोरोना योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. दिल्ली सरकार को अपने कोरोना योद्धाओं पर गर्व है. सरकार उन सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करना चाहती है, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है.'

यह भी पढ़ें-Kanjhawala death case: दिल्ली सरकार ने अंजलि की मां को सौंपा 10 लाख का चेक

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स जेसी मैथ्यू व डॉ. भूपेंद्र गुप्ता के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उनके साथ तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडेय सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सांत्वना दी और केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

दिवंगत जेसी मैथ्यू केरल की रहने वाली थीं. वे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में बतौर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट काम करती थीं. ड्यूटी के दौरान 24 अप्रैल 2021 को कोविड-19 से उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनके पति और एक बेटी है. वहीं डॉ. भूपेंद्र गुप्ता दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले थे. वह 2014 में सफदरजंग अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद हिंदू राव अस्पताल में काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और 18 मई 2021 को कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.

यह भी पढ़ें-14 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार द्वारा परिवार को सहायता प्रदान करते हुए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, 'अपने जीवन की परवाह किए बिना, मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ केजरीवाल सरकार हमेशा खड़ी रहेगी. दिल्ली सरकार इस बात को भली-भांति समझती हैं कि परिवार के मुखिया के नुकसान की भरपाई कोई भी राशि नहीं कर सकती. यह 'सम्मान राशि' केजरीवाल सरकार की ओर से इन कोरोना योद्धाओं के बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. दिल्ली सरकार को अपने कोरोना योद्धाओं पर गर्व है. सरकार उन सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करना चाहती है, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की है.'

यह भी पढ़ें-Kanjhawala death case: दिल्ली सरकार ने अंजलि की मां को सौंपा 10 लाख का चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.