ETV Bharat / state

दिल्ली के VVIP इलाके में उड़ रहा है धूल का गुबार, सरकार और NGT खुद के बनाए कानूनों की उड़ा रही धज्जियां

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और एनजीटी कानून बनाकर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पौश इलाके में ठीक इसके विपरीत उनके ही अधिकारियों और ठेकेदारों के द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 1:09 PM IST

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल का गुबार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एनजीटी राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अलर्ट है. इनके द्वारा अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनाकर कार्रवाई की जा रही हैं, जो राजधानी में बेवजह प्रदूषण फैलाते हैं. वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन्स जैसे पॉश इलाके में जहां दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर दिल्ली सरकार के कई बड़े-बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय और आवास हैं. बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य की वजह से वहां के लोगों की जिंदगी में धूल का जहर घोला जा रहा है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में धूल की बदली छाई हुई है. सड़क से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की शिकायत है कि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार भले ही सख्त कानून बनाती है, लेकिन कार्रवाई तो सिर्फ आम लोगों पर होती है. दिल्ली सरकार और एनजीटी खुद के बनाए कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

दिल्ली के VVIP इलाके में उड़ रहा है धूल: ईटीवी भारत से बात करते हुए सिविल लाइन्स स्तिथ राजपुर रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से पुरानी सड़क को तोड़कर नई सड़क बनाई जा रही है. सरकार और एनजीटी के मानकों के अनुरूप प्रदूषण को कम करने के लिए किसी भी प्रकार के नियम का पालन यहां पर नहीं हो रहा है. वाहनों की आवाजाही से सड़क पर धूल उड़ रही है, पैदल आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर सरकार कड़े कानून बनाकर लोगो को सख्ती से पालन करने का आदेश देती है, वहीं दुसरी ओर खुद के द्वारा कराए जा रहे काम को लेकर सरकार और उनके अधिकारी पूरी तरह से संजीदा नहीं हैं.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली का पौश इलाका है, लेकिन यहां पर ही दिल्ली सरकार की ओर से निर्माण कार्य को लेकर तय मानकों पर काम नहीं हो रहा है. दिल्ली में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति से लोग पहले से ही परेशान है. ऐसे में अब वीआईपी इलाके में सड़क पर उड़ता हुआ धूल का गुबार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लोगों की शिकायत है कि बुजुर्गों, बीमार लोगों और छोटे-छोटे बच्चों के लिए सड़क पर उड़ती धूल आफत बनी हुई है, लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: हर रोज नए खुलासे, जानिए क्या है केस से जुड़ी नया अपडेट्स?

गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और एनजीटी की ओर से बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए समय-समय पर ग्रेप लगाकर कई साइटों पर चालान भी किए गए हैं. ऐसे में अभी दिल्ली सरकार के द्वारा कराए जा रहे काम की वजह से सड़क पर धूल उड़ रही है उस पर किसी का ध्यान नहीं है. लोगों की मांग है कि सरकार गरीब लोगों के लिए कानून बनाती है, जबकि कानून सभी के लिए होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Withdrawal of Army from Valley: कश्मीर घाटी से सेना की वापसी पर सरकार बना रही बड़ा प्लान

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल का गुबार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एनजीटी राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अलर्ट है. इनके द्वारा अब ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनाकर कार्रवाई की जा रही हैं, जो राजधानी में बेवजह प्रदूषण फैलाते हैं. वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन्स जैसे पॉश इलाके में जहां दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर दिल्ली सरकार के कई बड़े-बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय और आवास हैं. बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य की वजह से वहां के लोगों की जिंदगी में धूल का जहर घोला जा रहा है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में धूल की बदली छाई हुई है. सड़क से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की शिकायत है कि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार भले ही सख्त कानून बनाती है, लेकिन कार्रवाई तो सिर्फ आम लोगों पर होती है. दिल्ली सरकार और एनजीटी खुद के बनाए कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

दिल्ली के VVIP इलाके में उड़ रहा है धूल: ईटीवी भारत से बात करते हुए सिविल लाइन्स स्तिथ राजपुर रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से पुरानी सड़क को तोड़कर नई सड़क बनाई जा रही है. सरकार और एनजीटी के मानकों के अनुरूप प्रदूषण को कम करने के लिए किसी भी प्रकार के नियम का पालन यहां पर नहीं हो रहा है. वाहनों की आवाजाही से सड़क पर धूल उड़ रही है, पैदल आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर सरकार कड़े कानून बनाकर लोगो को सख्ती से पालन करने का आदेश देती है, वहीं दुसरी ओर खुद के द्वारा कराए जा रहे काम को लेकर सरकार और उनके अधिकारी पूरी तरह से संजीदा नहीं हैं.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

सिविल लाइन्स उत्तरी दिल्ली का पौश इलाका है, लेकिन यहां पर ही दिल्ली सरकार की ओर से निर्माण कार्य को लेकर तय मानकों पर काम नहीं हो रहा है. दिल्ली में प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति से लोग पहले से ही परेशान है. ऐसे में अब वीआईपी इलाके में सड़क पर उड़ता हुआ धूल का गुबार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. लोगों की शिकायत है कि बुजुर्गों, बीमार लोगों और छोटे-छोटे बच्चों के लिए सड़क पर उड़ती धूल आफत बनी हुई है, लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में उड़ रहा है धूल

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: हर रोज नए खुलासे, जानिए क्या है केस से जुड़ी नया अपडेट्स?

गौरतलब है कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और एनजीटी की ओर से बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए समय-समय पर ग्रेप लगाकर कई साइटों पर चालान भी किए गए हैं. ऐसे में अभी दिल्ली सरकार के द्वारा कराए जा रहे काम की वजह से सड़क पर धूल उड़ रही है उस पर किसी का ध्यान नहीं है. लोगों की मांग है कि सरकार गरीब लोगों के लिए कानून बनाती है, जबकि कानून सभी के लिए होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Withdrawal of Army from Valley: कश्मीर घाटी से सेना की वापसी पर सरकार बना रही बड़ा प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.