नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है, सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. ज्यादातर प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है. मॉडल टाउन विधानसभा से भाजपा ने कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कपिल मिश्रा पहले करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक थे, बीच में बगावत के कारण कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
आज नामांकन प्रक्रिया के लिए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा में अपना नामांकन पर्चा भरने के लिए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में उनके साथ ढोल नगाड़े और सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं.
कपिल मिश्रा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और हर्षवर्धन मॉडल टाउन विधानसभा से उनके साथ रथ में सवार होकर नामांकन के लिए जा रहे हैं. दिल्ली में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का पूरा दावा कर रही हैं. यह तो 8 तारीख को ही पता चलेगा कि दिल्ली की जनता किसके पक्ष में वोट करती है.
लेकिन बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विधायक अखिलेश त्रिपाठी के सामने कपिल मिश्रा को कमजोर प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह मतगणना के बाद ही पता चलेगी.