नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव में महज 10 दिनों का समय बचा है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी इलाके में जोर शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं. सभी पार्टियां अपने अपने एजेंडे पर लोगों से वोट मांगने की अपील कर रही हैं.
प्रवासी और स्थानीय लोगों का मिल रहा है समर्थन ....
ईटीवी भारत ने बुराड़ी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विधायक संजीव झा से बात की. उनका कहना है कि बुराड़ी में सभी समाज का समर्थन उन्हें मिल रहा है. चाहे वह प्रवासी वोटर हो या विधानसभा के लोकल वोटर. सभी खुले दिल से आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. बुराड़ी विधानसभा में अलग अलग समाज, धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं. सभी लोग एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं.
काम के आधार पर होगा चुनाव...
विरोधी पार्टियां जात-पात और धर्म के आधार पर वोट मांगती थी. इस बार दिल्ली में विकास के नाम पर चुनाव हो रहा है. जिस पार्टी ने दिल्ली का विकास किया है जनता उसी को वोट करेगी. चाहे उसमें आप, भाजपा या कांग्रेस पार्टी ही क्यों ना हो.
AAP ने कांग्रेस के वोट बैंक में लगाई सैंध...
बुराड़ी विधानसभा कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही है, लेकिन साल 2013 और 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर बुरी तरह पटकनी दी और कांग्रेस चारों खाने चित हो गई. लेकिन इस बार बुराड़ी में कांग्रेस आरजेडी के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ रही है.
बिहार का बंटाधार कर दिल्ली में लड़ रहे हैं चुनाव....
आप प्रत्याशी संजीव झा का कहना है कि बिहार की दोनों पार्टियां आरजेडी और जेडीयू बिहार का बंटाधार करने के बाद दिल्ली का बंटाधार करने के लिए मैदान में उतरी है. इन्होंने जो हाल बिहार का किया है वहीं दिल्ली का भी करने के लिए चुनावी मैदान में दम भर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. लेकिन अब 11 तारीख को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि जात-पात, धर्म या काम की राजनीति मे से किसकी जीत होगी.