नई दिल्ली: बुराड़ी पुलिस ने बसों में हनीट्रैप कर पुरुषों के बैग से चोरी करने वाली गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में गिरोह की सरगना भी शामिल है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सौ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
चलती बस में पुरुषों को बनाते थे निशाना
जानकारी के अनुसार नांगलोई निवासी 55 साल के नसीर अहमद अलीपुर स्थित कंपनी में काम करते हैं. वह शुक्रवार को पीतमपुरा से क्लस्टर बस में सवार होकर बुराड़ी के लिए रवाना हुए. पीड़ित ने बताया कि बुराड़ी के पास बस में दो महिलाएं उनसे सटकर खड़ी हो गईं.
उसमें से एक महिला ने उनके बैग में रखे एक लाख चालीस हजार रुपये और बैंक चेकबुक निकाल लिया. इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
गिरफ्तार आरोपियों में गर्भवती महिला भी शामिल
पीड़ित की सूचना पर बुराडी थाने से एसआई सत्येंद्र एवं महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान चालक ने बस के दरवाजे बंद कर दिये थे. महिला पुलिस ने बुराडी थाने में जब तलाशी ली तो शंकुतला के कब्जे से पीड़ित के रुपये बरामद हुए.
पुलिस ने शंकुतला समेत मीरा, पूजा एवं माला को गिरफ्तार कर लिया. इसमें पूजा गर्भवती है और गिरोह का सरगना है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बुराडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.