नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का हर पहलू पर खास ख्याल रखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में भाजपा द्वारा दिल्ली में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. साथ ही आदेश गुप्ता सभी स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई.
ये सामान किए वितरित
वहीं जरूरी सामान में सैनिटाइजर, मास्क, काढ़ा सरीखे सामान शामिल हैं. ताकि कोरोना काल दिल्ली की सफाई में अपनी ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मी पूरी सुरक्षा के साथ ड्यूटी दे सके और दिल्ली को स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका अदा कर सकें.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में एमसीडी के स्वास्थ्य कर्मियों ने आगे आकर अपनी ड्यूटी दी. कर्मियों ने कोरोना से बेखौफ होकर दिल्ली को स्वस्थ्य रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के इसी समर्पण भाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इन्हें सम्मानित किया.
आदेश गुप्ता ने पौधारोपण भी किया
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के लिए भी एक संदेश देने का काम किया. बहरहाल आज जगह-जगह कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली में इन स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किए जाने की यह पहल बेहद ही सराहनीय है.