नई दिल्ली: आज दिल्ली BJP ने हर वार्ड में दिल्ली सरकार के खिलाफ 13 हजार करोड़ बकाया राशि को लेकर अभियान चलाया. दिल्ली के सभी वार्डों में BJP के निगम पार्षद, बीजेपी के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने पिछले 6 साल में नगर निगम के 13 हजार करोड़ रुपए नहीं दिए हैं. बीजेपी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार निगम के रुपए रोक रही है. जिससे निगम के कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ गई है. नगर निगम के तहत काम करने वाले अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सेज ,अध्यापक इन सबको सैलरी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि नगर निगम के पास दिल्ली सरकार ने पैसा ही नहीं भेजा है.
बीजेपी घर-घर बांट रही पर्चे
निगम पार्षदों ने निगम कर्मचारियों की सैलरी ना मिलने का कारण दिल्ली सरकार को बताया है. इसके लिए वे हाथों में पंपलेट लेकर घर-घर में बांट रहे हैं. अब कहीं ना कहीं यह आने वाले निगम चुनाव की दस्तक भी कह सकते हैं. निगम चुनाव का करीब एक साल ही बचा है, उसकी गतिविधियों से पहले एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप होना स्वाभाविक भी है.
फंड की मांग के चलते दिया धरना
इन्हीं 13 हजार करोड़ के मुद्दे को लेकर कई दिन तक दिल्ली के तीनों में और कई निगम पार्षदों ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भी दिन-रात धरना दिया था. फिलहाल अभी भी 13 हजार करोड़ बकाया राशि नगर निगम के BJP निगम पार्षद दिल्ली सरकार से मांग रहे हैं.