ETV Bharat / state

एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी :कलीमुल हफ़ीज़

एमसीडी चुनाव में इस बार एआईएमआईएम भी अपनी दावेदारी पेश करने वाली है, जिसे लेकर पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा (delhi aimim announces candidates for mcd elctions) कर दी है. पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी.

delhi aimim announces candidates for mcd elctions
delhi aimim announces candidates for mcd elctions
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों की ओर से रोज नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी इस बार के नगर निगम चुनाव में उतरने की घोषणा (delhi aimim announces candidates for mcd elctions) की है. साथ ही, पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की है और कहा है कि एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी.

इस बारे में दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष कलीमुल हाफीज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव भाजपा के अत्याचार और आम आदमी पार्टी के फरेब के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज यहां में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. जहां भाजपा ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाए, वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में होने के बावजूद वे प्रदूषण कम करने में असफल रहे. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी केवल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर किसी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है.

दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों और विशेष तौर पर दलित मुस्लिम बहुल बस्तियों के साथ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी, दोनों ने ही धोखे की राजनीति की है. दोनों पार्टियों ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रहने वालों से वोट तो लिया लेकिन ना तो उन्होंने लोगों को शैक्षिक सुविधाएं दी और नही स्वास्थ्य सुविधाएं दी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव, भारतीय जनता पार्टी के अत्याचार, लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन और आम आदमी पार्टी के धोखे के खिलाफ है. दिल्ली की जनता दोनों ही पार्टियों को इस बार चुनाव में सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें-MCD Election 2022: तारीख की घोषणा के बाद जनता ने चुनाव के मुद्दों पर कही ये बात

बता दें कि एआईएमआईएम ने चुनाव के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कलीमुल हफीज ने बताया कि, हमने पहली लिस्ट जारी की है और सितारा मोहम्मद फखरुद्दीन को वार्ड नं. 245 बृजपुरी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सरताज अली सैफी को वार्ड नं. 246 श्री राम कॉलोनी से उम्मीदवार बनाया गया है. फिलहाल दूसरे वार्डों पर भी उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों की ओर से रोज नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी इस बार के नगर निगम चुनाव में उतरने की घोषणा (delhi aimim announces candidates for mcd elctions) की है. साथ ही, पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की है और कहा है कि एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी.

इस बारे में दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष कलीमुल हाफीज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव भाजपा के अत्याचार और आम आदमी पार्टी के फरेब के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज यहां में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. जहां भाजपा ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाए, वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में होने के बावजूद वे प्रदूषण कम करने में असफल रहे. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी केवल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर किसी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है.

दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों और विशेष तौर पर दलित मुस्लिम बहुल बस्तियों के साथ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी, दोनों ने ही धोखे की राजनीति की है. दोनों पार्टियों ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रहने वालों से वोट तो लिया लेकिन ना तो उन्होंने लोगों को शैक्षिक सुविधाएं दी और नही स्वास्थ्य सुविधाएं दी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव, भारतीय जनता पार्टी के अत्याचार, लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन और आम आदमी पार्टी के धोखे के खिलाफ है. दिल्ली की जनता दोनों ही पार्टियों को इस बार चुनाव में सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें-MCD Election 2022: तारीख की घोषणा के बाद जनता ने चुनाव के मुद्दों पर कही ये बात

बता दें कि एआईएमआईएम ने चुनाव के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कलीमुल हफीज ने बताया कि, हमने पहली लिस्ट जारी की है और सितारा मोहम्मद फखरुद्दीन को वार्ड नं. 245 बृजपुरी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सरताज अली सैफी को वार्ड नं. 246 श्री राम कॉलोनी से उम्मीदवार बनाया गया है. फिलहाल दूसरे वार्डों पर भी उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 6, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.