नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साउथ रोहिणी थाना पुलिस की टीम ने त्योहारों के मद्देनजर बेची जाने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले घोषित बदमाश को गिरफ्तार (Declared miscreant arrested with illicit liquor) किया है. पुलिस को आरोपी के कब्जे से 1,500 क्वॉर्टर देशी शराब और एक कार भी जब्त की. बताया गया कि आरोपी पर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, त्योहार के सीजन को देखते हुए बाजार क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की पैदल गश्त तेज कर दी गई है, जिससे की कोई भी असामाजिक या राष्ट्र-विरोधी तत्व अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो पाए. इसी कड़ी में साउथ रोहिणी थाने की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे जब मदर डिवाइन स्कूल, रोहिणी सेक्टर-3 और 4 डिवाइडिंग रोड के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को आते देख उसे रोका.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में अवैध शराब के साथ सप्लायर गिरफ्तार, 250 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद
जब पुलिस द्वारा गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से 1,500 क्वॉर्टर देशी शराब बरामद हुई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम गौरव उर्फ गांजा बताया, जो रिठाला का है. डीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी पर पहले भी पांच मुकदमे दर्ज है और वह विजय विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है. बहरहाल, साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब और कार को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.