ETV Bharat / state

Delhi Crime: दोस्त पर चाकू से किया जानलेवा हमला, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. आपसी बात को लेकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:57 PM IST

दोस्त पर चाकू से किया जानलेवा हमला
दोस्त पर चाकू से किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक युवक को चोरी करने में मदद नहीं करना महंगा पड़ गया. साथियों ने ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर चोरी में मदद नहीं करने का बदला लिया है. जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर तुरंत बाड़ा हिन्दू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

घायल युवक की हालत स्थिर: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार 3 मार्च को बाड़ा हिंदू राव थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल शख्स का नाम समीर है, जो आजाद मार्केट इलाके में रहता है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक पर उसके दोस्तों ने हमला किया है. आरोपित की पहचान अनस, ईशान और अमान के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हैं. वहीं घायल युवक की हालत अभी खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi : फर्म का कर्मचारी 35 लाख रुपये लेकर हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में चाकूबाज़ी की घटना: पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित समीर पर चाकू से हमला इसलिए किया, क्योंकि उससे चोरी के काम में आरोपी दोस्तों को मदद करने से इनकार कर दिया. जिस बाबत दोनों आरोपी नाराज हो गए और इस घटना को अंजाम दे दिया. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित के पास से करीब 2350 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394/34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Fraudsters Arrested in Noida: फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक युवक को चोरी करने में मदद नहीं करना महंगा पड़ गया. साथियों ने ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर चोरी में मदद नहीं करने का बदला लिया है. जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर तुरंत बाड़ा हिन्दू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

घायल युवक की हालत स्थिर: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार 3 मार्च को बाड़ा हिंदू राव थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल शख्स का नाम समीर है, जो आजाद मार्केट इलाके में रहता है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक पर उसके दोस्तों ने हमला किया है. आरोपित की पहचान अनस, ईशान और अमान के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हैं. वहीं घायल युवक की हालत अभी खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi : फर्म का कर्मचारी 35 लाख रुपये लेकर हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में चाकूबाज़ी की घटना: पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित समीर पर चाकू से हमला इसलिए किया, क्योंकि उससे चोरी के काम में आरोपी दोस्तों को मदद करने से इनकार कर दिया. जिस बाबत दोनों आरोपी नाराज हो गए और इस घटना को अंजाम दे दिया. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित के पास से करीब 2350 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394/34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Fraudsters Arrested in Noida: फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.