नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी में बीजेपी कार्यकर्ता और उसके परिवार पर पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष ने बताया कि वह अपने घर के पास ही खड़े थे, तभी हमलावर वहां पर हथियार लेकर आए और उनसे लड़ाई-झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गया और आरोपियों ने बीजेपी के स्थानीय नेता, उनकी पत्नी और उनके बेटे पर चाकू, डंडों, तलवारों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. आनन-फानन में उन्हें पास के ही संजय गांधी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अभी तीनों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. घायल ने बताया कि वह अपने घर के पास ही खड़े थे. तभी पड़ोस में ही रहने वाले करीब आधा दर्जन लोग वहां पर आए और उससे झगड़ने लगे और उन पर ताबड़तोड़ चाकू, डंडों और तलवारों से हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मम्मी और पापा को भी गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी मिली है कि पीड़ित पक्ष से हमलावरों का पहले से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसके चलते आज उनके परिवार पर यह जानलेवा हमला किया गया. अब पीड़ित पक्ष लगातार पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगोलपुरी इलाके में आए दिन इस तरह की वारदात आम हो गई है. यहां लोगों को पुलिस या या कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. अब इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर और दहशत का माहौल है. वही पीड़ित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. बहरहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.