ETV Bharat / state

अब आसमान ही छत है! आशियानों पर चला बुलडोजर, तो निकल पड़े आंसू - delhi government

राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में हाइवे बनाने के लिए 25 मकानों को तोड़ा जा रहा है, जिनमें से 15 मकानों को तोड़ भी दिया गया है. हैरान करने वाली बात है कि सरकार इसके बदले इनको कोई मुआवज़ा नहीं दे रही.

25 मकानों पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: बवाना इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में डीडीए ने कई घरों पर बुलडोजर चला उसे तोड़ दिया है. अब इस इलाके से हाइवे बनाने की योजना है, जिसके तहत डीडीए 25 मकानों का डेमोलिशन कर रही है.

लोगों का कहना है कि यह कॉलोनी 1984 में बसी थी, और तब से ही वे लोग इस इलाके में रह रहें हैं. अचानक उनके मकानों को तोड़ा जा रहा है.

25 मकानों पर चला पीला पंजा

'कोई मुआवज़ा नहीं'
लोगों के मुताबिक उनके आशियाने के बदले उन्हें ना तो मुआवजा मिल रहा है ना ही कोई आवासीय व्यवस्था. साथ ही उनके घर के मलबे को ट्रकों में भर कर ले जाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यहां से हाइवे निकाला जाना है. इसके लिए कॉलोनी के 25 मकानों को तोड़ा जा रहा है, इनमें से 15 मकानों को तोड़ भी दिया गया.

बता दें कि जब डीडीए इन लोगों के मकानों को जमींदोज़ कर रहा था, तभी उनमें से एक मकान में रहने वाले 50 वर्षीय सूर्य नारायण और उनकी पत्नी ने ख़ुदकुशी कर ली.

जिसमें सूर्य नारायण की तो मौत हो गई, लेकिन उसकी पत्नी को समय रहते आंबेडकर अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

नई दिल्ली: बवाना इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में डीडीए ने कई घरों पर बुलडोजर चला उसे तोड़ दिया है. अब इस इलाके से हाइवे बनाने की योजना है, जिसके तहत डीडीए 25 मकानों का डेमोलिशन कर रही है.

लोगों का कहना है कि यह कॉलोनी 1984 में बसी थी, और तब से ही वे लोग इस इलाके में रह रहें हैं. अचानक उनके मकानों को तोड़ा जा रहा है.

25 मकानों पर चला पीला पंजा

'कोई मुआवज़ा नहीं'
लोगों के मुताबिक उनके आशियाने के बदले उन्हें ना तो मुआवजा मिल रहा है ना ही कोई आवासीय व्यवस्था. साथ ही उनके घर के मलबे को ट्रकों में भर कर ले जाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यहां से हाइवे निकाला जाना है. इसके लिए कॉलोनी के 25 मकानों को तोड़ा जा रहा है, इनमें से 15 मकानों को तोड़ भी दिया गया.

बता दें कि जब डीडीए इन लोगों के मकानों को जमींदोज़ कर रहा था, तभी उनमें से एक मकान में रहने वाले 50 वर्षीय सूर्य नारायण और उनकी पत्नी ने ख़ुदकुशी कर ली.

जिसमें सूर्य नारायण की तो मौत हो गई, लेकिन उसकी पत्नी को समय रहते आंबेडकर अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Intro:बवाना में डेमोलिशन से परेशान दम्पत्ति ने किया सुसाइड ...बवाना के आनंद विहार कालोनी का है मामला ...एनएचएआई कर रही है डेमोलिशन
1984 से बसी है यह कालोनी... दिल्ली के बवाना विधानसभा स्थित आनंद विहार कालोनी में गुरुवार को डेमोलिशन के दौरान एक दंपत्ति ने की ख़ुदकुशी की कोशिश...पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल में भर्ती। बता दें कि यहाँ हाइवे के लिए डीडीए कुछ अन्य एजेंसियां 25 मकानों का डेमोलिशन कर रही हैं...

Body:बदहवास रोते बिलखते ये लोग बवाना के आनंद विहार कालोनी के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि यह कालोनी सन 84 में बनी थी। तब से ये लोग यहाँ रह रहे हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक यहाँ से उजाड़ा जा रहा है। हद तो यह है कि माकन उजाड़ने के बदले में सरकार इन्हे न तो कोई मुआवजा ही दे रही और न ही कोई आवासीय व्यवस्था। यहाँ तक कि माकन के मलबे को भी ट्रकों में भर कर ले जाया जा रहा ह... बताया जा रहा है कि यहाँ से हाइवे निकाला जाना है। इसके लिए कालोनी की 25 मकानों को तोडा जाना तय किया गया। गुरुवार को इनमे से 15 को तोड़ दिया गयाConclusion:जब डीडीए का पीला पंजा इन लोगों के आशियाने को जमींदोज कर रहा था, तभी उनमे से एक माकन में रहने वाले 50 वर्षीय सूर्य नारायण और उनकी पत्नी ने ख़ुदकुशी की। जिसमे सूर्य नारयण की तो मौत हो गई, लेकिन उसकी पत्नी को समय रहते आंबेडकर अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहाँ उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Last Updated : Jun 29, 2019, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.