नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के वीमेंस आईपी कॉलेज में कॉलेज के शताब्दी वर्ष पर आयोजित फेस्ट कार्यक्रम के दौरान जबरन कुछ लड़के दीवार फांद कर कॉलेज में घुस गए. जिसके बाद हंगामा हो गया. छात्राओं का आरोप है कि लड़कों ने जबरन कॉलेज में घुसकर अश्लील फब्तियां कसी और नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम में अड़चन डाली. हंगामें के दौरान करीब आधा दर्जन छात्राओं को चोटें आई हैं. इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के वीमेंस आईपी कॉलेज में फेस्ट कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान बाहरी छात्रों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज में घुसे लड़कों ने आपत्तिजनक नारेबाजी और अश्लील हरकतें की, जिसकी वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया. कार्यक्रम में हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाएं काफी शर्मनाक हैं.महिला कॉलेजों में फेस्ट कार्यक्रम के दौरान इस तरह की पहले भी कई घटना सामने आई हैं. बीते साल अक्टूबर माह में मिरांडा कॉलेज में भी फेस्ट कार्यक्रम के दौरान कुछ बाहरी छात्रों ने जबरन कॉलेज में घुसने की कोशिश की थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार फिर आईपी कॉलेज में इस तरह की हुई घटना ने कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi University: IP कॉलेज के फेस्ट में बवाल, बाहरी छात्रों ने की जबरन घुसने की कोशिश