नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों हिप्नोटाइज करके लोगों के साथ ठगी करने वाला गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. ताजा मामला आउटर दिल्ली के रनहोला इलाके का है जहां दिनदहाड़े एक महिला को हिप्नोटाइज कर आरोपियों ने लाखों के गहने उतरवा लिए और फरार हो गए.
फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर रनहोला थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मोहन गार्डन इलाके में रहने वाली महिला सुशीला ने पुलिस को बताया कि वह अकेली गांधी चौक अपने जानकारों के पास जा रही थी. साढ़े 11 बजे जब वह एक पब्लिक स्कूल के पास पहुंची. अचानक उसके साथ साथ दो युवक चलने लगे, जिसमें से एक ने उसके चेहरे के आगे रुमाल झाड़ दिया. ऐसे में महिला ने युवक को ऐसा करने से मना भी किया और युवक ने सॉरी बोला.
उसके बाद महिला को क्या हुआ, उसको भी नहीं पता. दोनों युवकों के कहने पर उसने करीब पौने तीन लाख रुपये के अपने सोने के गहने उतारकर दोनों को दे दिये. जिसके बाद युवक भाग गए. जब उन्हें होश आया तो दोनों युवक वहां पर नहीं थे. ऐसे में पीड़ित महिला ने परिवार वालों को आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी.
फिलहाल पीड़िता के बयान के आधार पर रनहोला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके.