नई दिल्ली: सुल्तानपुरी पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से बिजली के तारों की चाेरी करने के आराेप में दुकान के कर्मचारी काे गिरफ्तार किया है. आराेपी के पास से पुलिस ने बिजली के तारों का बंडल बरामद किया है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को सुल्तानपुरी थाने में पीसीआर कॉल आया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से बिजली के तारों की चोरी कर ली गयी है.
सुल्तानपुरी थाने तैनात एएसआई सोमबीर और कॉन्स्टेबल अशोक मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो देखा कि एक लड़का गोदाम में प्रवेश कर रहा है. पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लिया. उसके पास से पुलिस ने बिजली के तार के बंडल भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. वह सुल्तानपुरी का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः द्वारका में पुलिस ने हथियार के साथ दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. 20 जुलाई को वह शिकायतकर्ता के गोदाम में नौकरी मांगने गया, जहां उसने बिजली के तार के बंडल की चोरी कर ली थी. बहरहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.