ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: मृतक युवती को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई - कंझावला मामले में युवती का अंतिम संस्कार

दिल्ली के कंझावला मामले में मृतक युवती का अंतिंम संस्कार कर दिया गया. युवती को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित शमशान घाट को छावनी में तब्दील कर (crematorium converted into cantonment) दिया था. पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.

crematorium converted into cantonment
crematorium converted into cantonment
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 9:31 PM IST

मृतका का हुआ अंतिम संस्कार.

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला मामले में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के विजय विहार स्थित शमशान घाट अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने युवती को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मृतक युवती को मौलाना आजाद मेडिकल से किराड़ी स्थित उसके घर पर पूरी सुरक्षा के बीच लाया गया था. जहां एंबुलेस पर पोस्टर के माध्यम से परिजनों ने मृतक के लिए न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होते हुए उसे अंतिम दर्शन के लिए विजय विहार स्थित मुक्ति धाम लाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. मृतक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान शमशान घाट पर भी भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.

इससे पहले डॉ. भूपेंद्र ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मीडिया से साझा किया था. रिपोर्ट को लेकर बताया कि करीब 13 किलोमीटर तक युवती को घसीटा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. इसके अलावा डॉ. भूपेंद्र ने यह भी बताया कि घसीटते हुए इतनी लंबी दूरी के कारण उसके शरीर के 100 से ज्यादा हड्डियों में फ्रेक्चर आया है. इसके अलावा उन्होंने दुष्कर्म जैसी आशंकाओं को भी एक सिरे से नकारते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की.

बता दें कि कंझावला कांड में युवती के अंतिम संस्कार लिए शमशान घाट के अलावा अब किराड़ी स्थित लड़की के घर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया था. घर के आस पास को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सुरक्षा बल को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था. खुद जिले के डीसीपी और तमाम थाने के एसएचओ भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां पर मोर्चा संभाले हुए थे. साथ ही आस पास के घरों की छत पर भी पुलिस को तैनात किया गया था, जिससे किसी भी प्रकार की चूक न हो इसी को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात की गई थी.

हथियार से लैस इन पुलिसकर्मियों को शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था. इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

अंतिम संस्कार के लिए जाते हुए

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने परिजनों से की मुलाकातः भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने युवती के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्हों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि परिवार पूरी तरह से परेशान है. इस मामले में निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-कंझावला मामले में चश्मदीद का बयान दर्ज, स्पेशल सीपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों को सजा

युवती का अंतिम संस्कार, मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित इसी शमशान घाट पर किया गया. यहां किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. बता दें कि मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है और इसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में चश्मदीदों का बयान दर्ज किया जा चुका है पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द सजा होगी.

यह भी पढ़ें-कंझावला मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव

मृतका का हुआ अंतिम संस्कार.

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला मामले में युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली के विजय विहार स्थित शमशान घाट अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने युवती को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मृतक युवती को मौलाना आजाद मेडिकल से किराड़ी स्थित उसके घर पर पूरी सुरक्षा के बीच लाया गया था. जहां एंबुलेस पर पोस्टर के माध्यम से परिजनों ने मृतक के लिए न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होते हुए उसे अंतिम दर्शन के लिए विजय विहार स्थित मुक्ति धाम लाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. मृतक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान शमशान घाट पर भी भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.

इससे पहले डॉ. भूपेंद्र ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मीडिया से साझा किया था. रिपोर्ट को लेकर बताया कि करीब 13 किलोमीटर तक युवती को घसीटा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. इसके अलावा डॉ. भूपेंद्र ने यह भी बताया कि घसीटते हुए इतनी लंबी दूरी के कारण उसके शरीर के 100 से ज्यादा हड्डियों में फ्रेक्चर आया है. इसके अलावा उन्होंने दुष्कर्म जैसी आशंकाओं को भी एक सिरे से नकारते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की.

बता दें कि कंझावला कांड में युवती के अंतिम संस्कार लिए शमशान घाट के अलावा अब किराड़ी स्थित लड़की के घर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया था. घर के आस पास को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सुरक्षा बल को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था. खुद जिले के डीसीपी और तमाम थाने के एसएचओ भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां पर मोर्चा संभाले हुए थे. साथ ही आस पास के घरों की छत पर भी पुलिस को तैनात किया गया था, जिससे किसी भी प्रकार की चूक न हो इसी को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात की गई थी.

हथियार से लैस इन पुलिसकर्मियों को शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था. इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.

अंतिम संस्कार के लिए जाते हुए

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने परिजनों से की मुलाकातः भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने युवती के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्हों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि परिवार पूरी तरह से परेशान है. इस मामले में निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-कंझावला मामले में चश्मदीद का बयान दर्ज, स्पेशल सीपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों को सजा

युवती का अंतिम संस्कार, मंगोलपुरी वाई ब्लॉक स्थित इसी शमशान घाट पर किया गया. यहां किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. बता दें कि मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है और इसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में चश्मदीदों का बयान दर्ज किया जा चुका है पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द सजा होगी.

यह भी पढ़ें-कंझावला मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव

Last Updated : Jan 3, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.