नई दिल्लीः आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आदर्श नगर इलाके में चल रही कांग्रेस की रसोई को आज के लिए संविधान निर्माता को समर्पित किया है. ज्ञात रहे कि लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है.
वहीं कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां गरीब लोगों की मदद के लिए आगे हैं. कांग्रेस रसोई चलाने वाले कार्यकर्ता नवीन भारद्वाज का कहना ही कि शुरू से ही यहां पर एक हजार से ज्यादा लोग खाना खा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जब तक जारी रहेगा, तब तक हर जिले में कांग्रेस की रसोई ऐसे ही चलती रहेगी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप भी लगाए. नवीन कहा कि दिल्ली सरकार फेल साबित हो रही हैं.