ETV Bharat / state

रोहिणी: MCD उपचुनाव की तैयारियां शुरू, कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यालय का उद्घाटन - MCD उपचुनाव की तैयारियां शुरू रोहिणी न्यूज

दिल्ली नगर निगम के पांच वार्डों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनितीक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में बवाना विधानसभा में होने वाले निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता रोहिणी वार्ड नंबर-एन 32 वार्ड में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

congress office inaugurated at rohini for mcd byelection
रोहिणी में कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यालय का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: बवाना विधानसभा में होने वाले निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेता आज बवाना विधानसभा के रोहिणी वार्ड नंबर-एन 32 वार्ड में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया. क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन के बाद नेताओं ने लोगों से अपील की कि अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताकर भेजे जिसका फायदा उन्हें आगामी निगम चुनाव में मिलेगा.

रोहिणी में कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यालय का उद्घाटन

चुनाव में होगी कड़ी टक्कर

बवाना विधानसभा में निगम उपचुनाव के लिए मैदान में आयी कांग्रेस की प्रत्याशी मेमवती बरवाला ने कहा कि लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है और क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर लोगों की भीड़ आयी है. जिसको देखते हुए लग रहा है कि राह आसान है, लेकिन अभी वह अपनी इस जीत को आसान नहीं मान रही है. सामने दूसरे प्रतिद्वंदी भी कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. तीनों ही पार्टी निगम उपचुनाव को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, किसकी मेहनत रंग लाएगी, यह 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में पता चलेगा.

भाजपा शासित नगर निगम से जनता परेशान

दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता व बवाना विधानसभा चुनाव आब्जर्वर आदेश भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता के पदाधिकारी अपने प्रतियाशी के प्रचार के लिए क्षेत्र में आए. सभी ने इलाके की जनता से दिल्ली में एक बार फिर से कांग्रेस को जिताने की अपील की है, दिल्ली की जनता का मूड इस बार बदला हुआ है. पिछले करीब 15 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन है और दिल्ली की जनता भाजपा शासित नगर निगम से परेशान हो चुकी है. भाजपा के शासन काल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है और जनता त्राहिमाम कर रही है.

ये भी पढ़ें:-डोर टू डोर जन संपर्क में मिल रहा जन समर्थन, हाजी इशराक की होगी जीत: रेखा त्यागी

उपचुनाव किस प्रत्याशी को होगी जीत

निगम उपचुनाव में महज 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है और उसके लिए इलाके में प्रत्याशी गली-गली घूमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रत्याशियों की मेहनत कितना रंग लाती है, क्योंकि सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी चुनावी जीत के लिए दावा कर रहे हैं. 3 मार्च को होने वाली मतगणना में पता चलेगा कि निगम उपचुनाव की जीत किस प्रत्याशी की झोली में जाती है.

नई दिल्ली: बवाना विधानसभा में होने वाले निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेता आज बवाना विधानसभा के रोहिणी वार्ड नंबर-एन 32 वार्ड में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया. क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन के बाद नेताओं ने लोगों से अपील की कि अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताकर भेजे जिसका फायदा उन्हें आगामी निगम चुनाव में मिलेगा.

रोहिणी में कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यालय का उद्घाटन

चुनाव में होगी कड़ी टक्कर

बवाना विधानसभा में निगम उपचुनाव के लिए मैदान में आयी कांग्रेस की प्रत्याशी मेमवती बरवाला ने कहा कि लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है और क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर लोगों की भीड़ आयी है. जिसको देखते हुए लग रहा है कि राह आसान है, लेकिन अभी वह अपनी इस जीत को आसान नहीं मान रही है. सामने दूसरे प्रतिद्वंदी भी कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. तीनों ही पार्टी निगम उपचुनाव को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, किसकी मेहनत रंग लाएगी, यह 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में पता चलेगा.

भाजपा शासित नगर निगम से जनता परेशान

दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता व बवाना विधानसभा चुनाव आब्जर्वर आदेश भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता के पदाधिकारी अपने प्रतियाशी के प्रचार के लिए क्षेत्र में आए. सभी ने इलाके की जनता से दिल्ली में एक बार फिर से कांग्रेस को जिताने की अपील की है, दिल्ली की जनता का मूड इस बार बदला हुआ है. पिछले करीब 15 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन है और दिल्ली की जनता भाजपा शासित नगर निगम से परेशान हो चुकी है. भाजपा के शासन काल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है और जनता त्राहिमाम कर रही है.

ये भी पढ़ें:-डोर टू डोर जन संपर्क में मिल रहा जन समर्थन, हाजी इशराक की होगी जीत: रेखा त्यागी

उपचुनाव किस प्रत्याशी को होगी जीत

निगम उपचुनाव में महज 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है और उसके लिए इलाके में प्रत्याशी गली-गली घूमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रत्याशियों की मेहनत कितना रंग लाती है, क्योंकि सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी चुनावी जीत के लिए दावा कर रहे हैं. 3 मार्च को होने वाली मतगणना में पता चलेगा कि निगम उपचुनाव की जीत किस प्रत्याशी की झोली में जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.