नई दिल्ली: भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के आरोप में लड़ाई लड़ रहे महिला पहलवानों के सम्मान और समर्थन में अब कांग्रेस भी मैदान में उतर गई हैं. कांग्रेस इन महिला पहलवानों की लड़ाई में शामिल होने के लिए जोर शोर के साथ उतर गई है. कांग्रेस इस लड़ाई के लिए गांव देहात में पहुंच कर पंचायतों का साथ ले रही है. इसी को लेकर रविवार को कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव की अगुवाई में बवाना विधानसभा के अंतर्गत कुटुबगढ़ में ग्रामीण लोगों के साथ पंचायत की.
इस पंचायत में कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके के लोग पहुंचे. पंचायत के माध्यम से कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. कांग्रेस ने कहा कि आज देश की पहलवान बेटियों और खिलाड़ियों के आंदोलन को कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार की चुप्पी बरकरार है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक देश में महिला खिलाड़ियों को जंतर-मंतर पर अपने हक की बात रखने का भी अधिकार नहीं दे रही हैं.
कांग्रेस ने साफ कर दिया कि अब महिला पहलवानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए कांग्रेस गांव-गांव पहुंचकर लोगों का समर्थन बटोरेगी और महिला पहलवानों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कर भारत का नाम ऊंचा करने वाली महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण और उत्पीड़न के गंभीर मामले में सरकार ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. यह अपने आप में चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा महागठबंधन, 3 जून को पटना में कैंडल मार्च