नई दिल्ली: करोल बाग जोन के निगम पार्षदों के साथ कमिश्नर वर्षा जोशी की बैठक हुई. पूरी जोन की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सभी निगम पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा. इसमें आवारा पशु और स्ट्रीट लाइट की समस्या प्रमुख रही. अतिरिक्त फंड की मांग भी रखी गई.
बैठक में शामिल हुईं कमिश्नर वर्षा जोशी
हाल ही में करोल बाग जोन के सभी निगम पार्षदों ने अपने जोन की समस्याओं को बताने के लिए एक विशेष बैठक बुलाई थी. जिसके अंदर जोन के चेयरमेन समेत कमिश्नर वर्षा जोशी को भी खास बुलाया गया था. कमिश्नर वर्षा जोशी खुद इस बैठक में सम्मिलित होने भी आई थीं, जहां उन्होंने निगम पार्षदों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना.
आवार पशुओं की समस्या प्रमुख
करोल बाग जोन की इस बैठक में सभी निगम पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से वर्षा जोशी के सामने रखा. बैठक में सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की रही साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया और पार्षदों ने अपने क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का पिटारा भी कमिश्नर वर्षा जोशी के सामने खोला और बताया कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है.
जल्द दूर की जाएगी समस्या
वर्षा जोशी ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर वो बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और इसका जल्दी हल निकाला जाएगा, जबकि स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि खराब स्ट्रीट को जल्द बदला जाए और सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाए.
समस्या का जल्द समाधान करने की अपील
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता जो करोल बाग जोन से निगम पार्षद भी हैं. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान फंड का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया था, जिसे लेकर वर्षा जोशी ने कहा कि नॉन प्लान हेड का पैसा तो पहले ही इशू किया जा चुका है.
करोल बाग जोन के निगम पार्षदों को साथ ही अब प्रयास किया जा रहा है कि प्लान हेड से भी कुछ पैसा निगम पार्षदों को जारी किया जाए. उनके क्षेत्र के विकास के लिए लेकिन निगम की हालत सही नहीं है.
जिसकी वजह से फंड इशू नहीं हो पा रहा है. इस पूरी समस्या का भी समाधान जल्दी निकाल लिया जाएगा तरफ निगम करोल बाग जोन के सभी निगम पार्षदों को फंड जल्द ही जारी कर देंगी.