नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कटेवड़ा गांव पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह उनके बेटे और छोटे भाई हैं और गांव के लोगों का हक है कि वह उनसे नाराज हो सके. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि आपसे उम्मीद है कि अगले चुनाव में आप उन्हें अपना वोट देंगे. बता दें, उनके साथ मेयर डॉ. शैली ओबेराय भी मौजूद थीं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कटेवरा गांव ने MCD के चुनाव में वोट नहीं दिया. पता चला कि वो नाराज हैं. ऐसा कैसे हो सकता है? मैं उनका बेटा हूं. आज उनकी नाराजगी दूर करने उनके गांव आया हूं. उन्होंने कहा कि कटेवरा गांव में जाकर गांव के लोगों से मिला. सभी ग्रामीण मेरे अपने हैं, मेरे बड़े-बुजुर्ग हैं, माताएं-बहनें हैं. उनका अधिकार है हमारे ऊपर. उनकी नाराजगी दूर करना हमारी जिम्मेदारी है. गांव का फिरनी रोड़ हमने बनवा दिया है. चौपाल घर समेत अन्य काम भी जल्द करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि आपके गांव में श्मशान घाट की समस्या है, उसे बनवा दिया जाएगा. चौपाल की समस्या है, उसे भी बनवा दूंगा. पूरे गांव में सीवर की लाइन बननी शुरू हो जाएगी. बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम भी बनवा दूंगा. उन्होंने कहा कि वह जो भी बोल रहे हैं, उसका वह वादा कर रहे हैं. अभी चुनाव नहीं हैं इसलिए इसे चुनावी वादा न समझें. वहीं एक तालाब है, उसे भी साफ करवा दूंगा. वहीं आप गांववासियों के लिए पार्क भी बनवा दूंगा. अब तो आप अपने बेटे से नाराज तो नहीं हो.