ETV Bharat / state

दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर - Class 12 student attempts suicide

दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने शाहिद भाई बालमुकुंद स्कूल की तीसरी मंजिल से आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा की हालत गंभीर है. दिल्ली पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल शाहिद भाई बालमुकुंद की 12वीं की छात्रा ने मंगलवार को आत्महत्या की कोशिश की. स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई. घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालात गंभीर है. घटना की सूचना स्कूल ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी. मौके पर पुहंची थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. छात्र सिविल लाइन इलाके की रहने वाली है. पुलिस को छात्रा के स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक छात्रा को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था. घायल छात्रा अभी भी बेहोश है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

वहीं, पुलिस स्कूल प्रशासन और छात्रा की दोस्तों से पूछताछ कर रही है कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि कहीं किसी लड़के से विवाद के बाद यह कदम तो नहीं उठाया? पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है. छात्रा के होश में आने का इंतजार है तभी पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

परिजनों का कहना है कि घटना सुबह 11:55 बजे करीब की है. उन्हें घटना की सूचना स्कूल प्रशासन द्वारा मिली, आनन फानन में जब स्कूल पहुंचे तो बताया कि उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. अभी भी उसकी हालत खतरे में है. परिवार के लोग भी छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों और स्कूल के टीचरों से बातचीत कर या जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ है. परिवार का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़े की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी
  2. NOIDA Suicide: युवक ने नाले में कूदकर की आत्महत्या, पहचान में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल शाहिद भाई बालमुकुंद की 12वीं की छात्रा ने मंगलवार को आत्महत्या की कोशिश की. स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई. घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालात गंभीर है. घटना की सूचना स्कूल ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी. मौके पर पुहंची थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. छात्र सिविल लाइन इलाके की रहने वाली है. पुलिस को छात्रा के स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक छात्रा को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था. घायल छात्रा अभी भी बेहोश है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

वहीं, पुलिस स्कूल प्रशासन और छात्रा की दोस्तों से पूछताछ कर रही है कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि कहीं किसी लड़के से विवाद के बाद यह कदम तो नहीं उठाया? पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है. छात्रा के होश में आने का इंतजार है तभी पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

परिजनों का कहना है कि घटना सुबह 11:55 बजे करीब की है. उन्हें घटना की सूचना स्कूल प्रशासन द्वारा मिली, आनन फानन में जब स्कूल पहुंचे तो बताया कि उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. अभी भी उसकी हालत खतरे में है. परिवार के लोग भी छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों और स्कूल के टीचरों से बातचीत कर या जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा कैसे हुआ है. परिवार का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़े की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी
  2. NOIDA Suicide: युवक ने नाले में कूदकर की आत्महत्या, पहचान में जुटी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.