नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए आज यानि सोमवार से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को लागू कर दिया है.
सोमवार को कार्य दिवस होने की वजह से कुछ ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकल गए. मगर उन्हें पहला दिन होने की वजह से हिदायत देकर छोड़ दिया गया. उनसे गुजारिश की कि वे ईवन नंबर वाले दिन ईवन नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल करें.
ऑड-ईवन का पहला दिन
सोमवार को कार्य दिवस और ऑड-ईवन का पहला दिन होने से सुबह से ही दफ्तर जाने के लिए भूल से बस कुछ वाहन चालक इवन तारीख होने के बाद भी ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकल गए. सख्ती से कार्रवाई ना करते हुए सिविल डिफेंस के वालंटियर ने उन्हें समझाया कि सरकार ने ये सब आपके स्वास्थ्य के लिए ही किया है. इसीलिए वो इसका पालन करें.
पोस्टर के जरिए दिया संदेश
रोहिणी के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स अपने साथ पोस्टर लिए भी थे. वे ये संदेश दे रहे थे कि नियम का जरूर पालन करें. ताकि प्रदूषण कम करने का में सरकार सफल हो सके. ईटीवी भारत से बातचीत में सिविल डिफेंस के वोलेंटियर्स ने कहा कि शिफ्ट में उनकी ड्यूटी लगी हुई है. उनका मकसद यही है कि योजना को पालन करवाएं.
कम होगा 15 फीसदी प्रदूषण
प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के चलते दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना को लागू किया है. इस दौरान ईवन तारीख वाले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां और ऑड तारीख को ऑड नंबर वाली गाड़ियां ही सड़कों पर चलेंगी. सरकार का मानना है कि इससे 15 फीसद प्रदूषण कम होगा.