नई दिल्ली: बेगमपुर थाना क्षेत्र के बेगम विहार में बरसात के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक मकान का छज्जा गिरने से पड़ाेस में रहनेवाले बच्चे की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. परिवार में बच्चे की मृत्यु के बाद मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को यह हादसा हुआ. जिस मकान का छज्जा गिरा उसमें राजकुमार अपने परिवार के साथ पिछले करीब चार साल से किराए पर रह रहा है. हालांकि जिस मकान का छज्जा गिरा उसमें सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोस में रहने वाले बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान नाै साल के कुणाल के रूप में हुई. वहीं घायल महिलाओं की पहचान निभा देवी और रानी देवी के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः प्रशांत विहार थाने में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है मकान मालिक अभी तक देखने तक नहीं आया है और ना ही फोन उठा रहा है. परिवार के लाेगाें का कहना है कि यह मकान पिछले काफी समय से जर्जर हालत में है. फिलहाल बेगमपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मकान मालिक से भी संपर्क करने में लगी है.