नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व नहीं मनाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने घर में रहकर खरना किया. बता दें कि बुधवार से शुरू हुए आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे.
बता दें कि खरना की तैयारी करते हुए महिलाएं घर में पूजा के लिए सामान खीर, फल का प्रसाद बनाती हैं और फिर छठी मैया की पूजा के लिए फल, फूल मिठाई आदि तैयार करती है. पूर्वांचली छठी मैया का व्रत अपने परिवार की मंगल कामना या कोई मनोकामना पूरी करने के लिए रखते हैं, लेकिन इस बार व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं पारंपरिक तरीके से व्रत ना मना पाने की वजह से निराश जरूर हैं.