ETV Bharat / state

Delhi Crime: पोल स्टार स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला, परिजनों का स्कूल परिसर के बाहर प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीते दिनों एक निजी स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में पीड़ित परिवार ने रविवार को स्कूल परिसर के बाहर प्रदर्शन किया.

पोल स्टार स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
पोल स्टार स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी
author img

By

Published : May 21, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों पहले दिल्ली के एक निजी स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में भले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यह मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. पीड़ित परिवार ने अब स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को पीड़ित परिवार ने समाज के सारथी एक सामाजिक संगठन के बैनर तले सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दिखाई.

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अन्य अभिभावक भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. बावजूद उसके स्कूल प्रशासन की तरफ कोई स्पोर्ट नहीं मिल रहा है. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. मासूम की मां ने कहा कि उनकी केवल एक ही मांग है कि उन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल

गौरतलब है कि बीते 9 मई को रोहिणी सेक्टर 2 स्थित पोल स्टार स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ स्कूल परिसर में ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. 10 मई को जब मासूम की मां उसे नहाने लगी, तब जाकर उसने अपनी मां को इस बारे में सब कुछ बताया. मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला था. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को शांत कराया और आरोपी को पकड़ लिया था.

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अब पीड़ित परिवार स्कूल परिसर के बाहर बैठकर स्कूल प्रशसन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. लिहाजा देखना होगा कि इस मामले में पीड़ित परिवार आगे क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले चार ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली: बीते दिनों पहले दिल्ली के एक निजी स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में भले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यह मामला अभी शांत होता नजर नहीं आ रहा है. पीड़ित परिवार ने अब स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को पीड़ित परिवार ने समाज के सारथी एक सामाजिक संगठन के बैनर तले सांकेतिक प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दिखाई.

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अन्य अभिभावक भी शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. बावजूद उसके स्कूल प्रशासन की तरफ कोई स्पोर्ट नहीं मिल रहा है. परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. मासूम की मां ने कहा कि उनकी केवल एक ही मांग है कि उन्हें स्कूल प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल

गौरतलब है कि बीते 9 मई को रोहिणी सेक्टर 2 स्थित पोल स्टार स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ स्कूल परिसर में ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. 10 मई को जब मासूम की मां उसे नहाने लगी, तब जाकर उसने अपनी मां को इस बारे में सब कुछ बताया. मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला था. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को शांत कराया और आरोपी को पकड़ लिया था.

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कि कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अब पीड़ित परिवार स्कूल परिसर के बाहर बैठकर स्कूल प्रशसन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. लिहाजा देखना होगा कि इस मामले में पीड़ित परिवार आगे क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले चार ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.