नई दिल्ली: लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो बॉडी बिल्डिंग करने और लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. आरोपी लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी के यहां नौकरी करता था. आरोपी अपने शौक पूरे करने लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा था, तो उसने चोरी का रास्ता अपनाया. अपने ही मालिक को 20 लाख रुपये की चपत (Businessman servant absconded with 20 lakh) लगा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार (Delhi Police arrested accused) कर लिया है, जो कि बुराड़ी का रहने वाला है. पुलिस ने उससे 13.69 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 1 सितंबर को लाहौरी गेट पुलिस को मामले की शिकायत मिली. कारोबारी ने बताया कि उसका स्टील का काम है और उसके यहां दो कर्मचारी शिवकुमार और रामचंद्र काम करते हैं. कारोबारी ने पेमेंट लेने के कुचा घासी राम चांदनी चौक भेजा था, वहां से 20 लाख रुपये की पेमेंट लेने के बाद शिवकुमार एमसीडी पार्किंग चर्च मिशन रोड से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने जालसाज को किया गिरफ्तार, फ्रेंचाइजी के नाम पर ठग चुका है 8 करोड़
इस बाबत पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. आरोपी को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का प्रयोग भी किया गया, उसकी लोकेशन लगातार बहराइच, लखनऊ, हरिद्वार और दिल्ली के बीच मिली. आखिरकार पुलिस ने 17 अक्टूबर को कारोबारी के नौकर शिवकुमार को दबोच लिया. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 13.69 लाख रुपये भी बरामद कर लिए.
ये भी पढ़ें: तमिल फिल्मों का अभिनेता दिल्ली में साथियों सहित गिरफ्तार, जानें क्यों हुई गिरफ्तारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ जीने का शौक रखता है, साथ ही जिम में बॉडी बिल्डिंग करता है. बॉडी को फिट रखने के लिए ज्यादा रुपयों की जरूरत थी, तनख्वाह से उसका गुजारा नहीं हो पा रहा था. कारोबारी ने जब पेमेंट लेने के लिए भेजा उसका मन बदल गया और 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इस दौरान आरोपी ने मनाली, लखनऊ और हरिद्वार जैसी जगह पर जाकर होटल और गेस्ट हाउस में समय बिताया और मौज मस्ती की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप