ETV Bharat / state

लॉकडाउनः कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां निकालकर खा रही हैं गाय

बुराड़ी थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर बने ढलावघर के पास का आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां डेयरी मालिकों की गाय भी सड़क पर घूमती हैं. वहीं लॉकडाउन के वजह से इन गायों के लिए शुद्ध खाने प्रबंध नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से ये गायें गंदगी खाने को मजबूर हैं.

Cows are forced to eat rotten vegetables from garbage during lockdown
दिल्ली आवारा पशु
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसकी वजह से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. खासकर सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों पर घूमने वाली आवारा गाय को चारा नहीं मिलने की वजह से ढलावघर में पड़े कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां और गंदगी खा रही है.

कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां निकाल कर खाने को मजबूर हैं गायें

बुराड़ी थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर बने ढलावघर के पास का आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है. जिनके साथ स्थानीय डेयरी मालिकों की गाय भी सड़क पर घूमती हैं. सारी गायें ढलावघर से सड़ी हुई फल सब्जियां और गंदगी निकाल कर खाती. शाम होते ही डेयरी मालिक आपने गायों को वापस ले जाते हैं और इनका दूध निकालते हैं.

वहीं सुबह शाम गंदगी खाने की वजह से इनके दूध में भी गंदी बदबू आती है, जिसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. यदि कोई इनका विरोध करता है तो, डेयरी मालिक उनके साथ झगड़ा भी करते हैं और कई बार तो मार-पिटाई तक भी बात हो जाती है. इलाके में डेयरी मालिकों का काफी दबदबा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

गायों के जमावड़े की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लगता है और कई बार हादसे भी होते हैं. दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को सड़क पर गायों का जमावड़ा नहीं दिखाई देता, जबकि भाजपा स्थानीय निगम पार्षद का क्षेत्रिय कार्यालय भी यहां से महज कुछ ही दूरी पर है. कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसकी वजह से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. खासकर सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों पर घूमने वाली आवारा गाय को चारा नहीं मिलने की वजह से ढलावघर में पड़े कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां और गंदगी खा रही है.

कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां निकाल कर खाने को मजबूर हैं गायें

बुराड़ी थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर बने ढलावघर के पास का आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है. जिनके साथ स्थानीय डेयरी मालिकों की गाय भी सड़क पर घूमती हैं. सारी गायें ढलावघर से सड़ी हुई फल सब्जियां और गंदगी निकाल कर खाती. शाम होते ही डेयरी मालिक आपने गायों को वापस ले जाते हैं और इनका दूध निकालते हैं.

वहीं सुबह शाम गंदगी खाने की वजह से इनके दूध में भी गंदी बदबू आती है, जिसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. यदि कोई इनका विरोध करता है तो, डेयरी मालिक उनके साथ झगड़ा भी करते हैं और कई बार तो मार-पिटाई तक भी बात हो जाती है. इलाके में डेयरी मालिकों का काफी दबदबा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

गायों के जमावड़े की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लगता है और कई बार हादसे भी होते हैं. दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को सड़क पर गायों का जमावड़ा नहीं दिखाई देता, जबकि भाजपा स्थानीय निगम पार्षद का क्षेत्रिय कार्यालय भी यहां से महज कुछ ही दूरी पर है. कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.