नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जिसकी वजह से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. खासकर सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की हालत बहुत ही खराब है. सड़कों पर घूमने वाली आवारा गाय को चारा नहीं मिलने की वजह से ढलावघर में पड़े कूड़े से सड़ी हुई सब्जियां और गंदगी खा रही है.
बुराड़ी थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर बने ढलावघर के पास का आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है. जिनके साथ स्थानीय डेयरी मालिकों की गाय भी सड़क पर घूमती हैं. सारी गायें ढलावघर से सड़ी हुई फल सब्जियां और गंदगी निकाल कर खाती. शाम होते ही डेयरी मालिक आपने गायों को वापस ले जाते हैं और इनका दूध निकालते हैं.
वहीं सुबह शाम गंदगी खाने की वजह से इनके दूध में भी गंदी बदबू आती है, जिसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. यदि कोई इनका विरोध करता है तो, डेयरी मालिक उनके साथ झगड़ा भी करते हैं और कई बार तो मार-पिटाई तक भी बात हो जाती है. इलाके में डेयरी मालिकों का काफी दबदबा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.
गायों के जमावड़े की वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लगता है और कई बार हादसे भी होते हैं. दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को सड़क पर गायों का जमावड़ा नहीं दिखाई देता, जबकि भाजपा स्थानीय निगम पार्षद का क्षेत्रिय कार्यालय भी यहां से महज कुछ ही दूरी पर है. कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.