नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में यमुना किनारे बने पुस्ते के चौड़ीकरण का काम जारी है. यह काम दिल्ली सरकार का फ्लड विभाग करवा रहा है. चौड़ीकरण के काम के लिए तय सीमा एक साल की रखी गई है. काम भी तेजी से चल रहा है, लेकिन नहीं लगता कि काम तय समय पर पूरा हो जाएगा. इस काम की लागत 36 करोड़ रुपये है और यह पुस्ता करीब 10 किलोमीटर लंबा है जो दो विधानसभाओं को जोड़ता है. बुराड़ी विधानसभा में मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने में पुस्ता काफी सहायक भूमिका निभाएगा.
बुराड़ी की जनता को जाम से मिलेगी निजात
दिल्ली में मानसून को देखते हुए फ्लड विभाग द्वारा पुस्ते के चौड़ीकरण के काम को तेजी से किया जा रहा है ताकि पुस्ते के किनारे बसी करीब चार दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को फायदा मिल सके. पुस्ते के चौड़ीकरण को लेकर आ रही समस्याओं पर बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि पुस्ते के बीच में आने वाले पेड़ ओर स्ट्रीट लाइटों को हटाया जाएगा.
साथ ही पुस्ते के दोनों ओर फुटपाथ भी बनाया जाएगा. पुस्ते की कुल चौड़ाई 40 फीट होगी. एक साल बाद जब पुस्ता बनकर तैयार हो जाएगा तो बुराड़ी की जनता को रोज लगने वाले भयंकर जाम से जूझना नही पड़ेगा. इस पुस्ते से लोग हरियाण भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शालीमार बाग : पार्षदों ने सर्टिफिकेट के लिए बनवाए सार्वजनिक शौचालय, पानी तक नहीं
कॉलोनियों ओर किसानों को भी होगा फायदा
यह पुस्ता तिमारपुर विधानसभा से शुरू होकर बुराड़ी विधानसभा से नरेला विधानसभा को जोड़ता है. साथ ही यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों को भी डर है कि कहीं पुस्ते के चौड़ीकरण का काम उनकी खेती के लिए बाधक न बन जाए. इस पर विधायक ने बताया कि पुस्ते के एक ओर कॉलोनी है, जबकि दूसरी ओर यमुना खादर का इलाका है. जहां वजीराबाद, जगतपुर, बुराड़ी गांव के लोग खेती करते हैं और पुस्ते से उनके खेतों तक जाने का रास्ता बंद न हो जाए. इस समस्या का निदान करते हुए वहां पर पक्के रैम्प उतारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मंगोलपुरी में नाबालिग छात्र की चाकू मारकर हत्या
काम में देरी के चलते हुए हादसे तो कौन होगा जिम्मेदार
बुराड़ी विधानसभा के सैकड़ों कच्ची कॉलोनियों के लाखों की आबादी रहती है और पुस्ते के चौड़ीकरण का सीधा फायदा इलाके की जनता को मिलेगा, लेकिन कुछ ही दिनों में दिल्ली में मानसून दस्तक देने वाला है यदि मानसून से पहले पुस्ते पर रोड़ी डालकर बराबर नहीं किया गया तो कहीं न कहीं हादसे भी होंगे और उनकी जिम्मेदारी किसकी होगी?