नई दिल्ली: देशभर में 1 जून से लॉकडाउन के पांचवे चरण को लागू किया गया है, जिसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है. इसके तहत सरकार ने लगभग सभी तरह की पाबंदी को समाप्त करते हुए आर्थिक गतिविधि को चलाने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब बाजार भी खुलने शुरू हो रहें हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के बुध विहार की मार्केट में देखने को मिल रहा है. जहां आर्थिक गतिविधि एक बार फिर से पटरी पर लौट रही है.
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से आर्थिक पटरी पर लौटती नजर आ रही है. अब जबकि देशभर में 1 जून से लॉकडाउन 5.0 लागू हो गया है तो इस बार लॉकडाउन का एक अलग रंग रूप देखने को मिल रहा है. देशभर में जारी लॉकडाउन 5.0 को अनलॉक 1 के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां पहले के मुकाबले सरकार द्वारा काफी रियायत भी दी गई है.
दिल्ली के बुध विहार की मार्केट का भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जहां आर्थिक गतिविधि एक बार फिर से पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. बुध विहार में एक बार फिर से मार्केट खुलनी शुरू हो गई है, एक बार फिर से लोगों की चहल-पहल शुरू हो गई है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक बार फिर से बाजारों मे रौनक लौटती हुई नजर आ रही है.
बता दें कि अनलॉक-1 के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कई तरह की छूट का एलान किया है. इसके तहत दिल्ली में अब नाई और सैलून की दुकानें भी खुलेंगी, जिसकी लंबे समय से मांग हो रही थी. इसी के साथ अब दिल्ली में सभी तरह की दुकानें सामान्य रूप से खुलेंगी. पहले इन्हें ऑड-इवेन के आधार पर खोला जा रहा था.