नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के मुखर्जी नगर वार्ड की योगराज कॉलोनी के बस स्टैंड पर कई शेल्टरों की हालत बहुत बदहाल स्थिति में हैं. इन टूटे हुए बस शेल्टरों के नीचे सवारिया मजबूरी में खड़ी होकर बस का इंतजार करती है. दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग को अपने टूटे हुए बस शेल्टर दिखाई नहीं देते या विभाग काम करना नहीं चाहता, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता.
टूटे बस शेल्टर दे रहे हादसों को दावत
बस का इंतजार कर रहे राहगीर नसीम अहमद ने बताया कि वह काफी देर से बस का इंतजार कर रहे हैं. सड़क के दोनों ओर बस शेल्टर लगे हुए हैं और दोनों की हालत काफी बदहाल है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नए बस शेल्टर लगाने के बड़े-बड़े दावे किए थे. दिल्ली सरकार ने बस शेल्टर लगाने पर कोई काम नहीं किया. इन बस शेल्टर की हालत बहुत ही दयनीय हैं. छत टूटी हुई है, शेल्टर पूरी तरह से गले हुए हैं.
नहीं है अधिकारियों और सरकार का ध्यान
दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह टूटे हुए बस शेल्टर दिखाई नहीं देते, जिनके नीचे सवारिया खड़ी होकर बस पकड़ने को मजबूर है. अगर कोई हादसा हो गया, तो इसकी जिम्मेदारी किस विभाग की होगी. बता दें कि यह बस शेल्टर करीब एक दशक से भी ज्यादा पुराने हैं. इनकी हालात देखने के बाद नहीं लगता कि इनके जीर्णोद्धार के लिए दिल्ली सरकार या परिवहन विभाग की ओर से काम किया गया है. दिल्ली में एक नहीं कई ऐसे बस शेल्टर है, जो जर्जर हालात में खड़े हादसों को दावत दे रहे हैं.
बस शेल्टरों की कराए मरम्मत
दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग टूटे हुए बस शेल्टरों को चिन्हित करें और उन्हें बदलवाए या जरूरत के अनुरूप उनकी मरम्मत कराए. सवारिया सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में बस शेल्टर के नीचे सुरक्षित खड़ी रह सके.